script45 दिनों में तीन करोड़ श्रद्धालुओं ने किए बाबा विश्वनाथ के दर्शन, बना नया रिकॉर्ड | 3 crore devotees visit Kashi Vishwanath in 45 days during mahakumbh 2025 | Patrika News
वाराणसी

45 दिनों में तीन करोड़ श्रद्धालुओं ने किए बाबा विश्वनाथ के दर्शन, बना नया रिकॉर्ड

Kashi Vishwanath: काशी विश्वनाथ मंदिर में महाकुंभ के दौरान एक नया रिकॉर्ड बना है। मात्र 45 दिनों में करीब 3 करोड़ श्रद्धालुओं ने बाबा विश्वनाथ के दर्शन किए हैं।

वाराणसीMar 01, 2025 / 09:24 am

Sanjana Singh

45 दिनों में तीन करोड़ श्रद्धालुओं ने किए बाबा विश्वनाथ के दर्शन

45 दिनों में तीन करोड़ श्रद्धालुओं ने किए बाबा विश्वनाथ के दर्शन

Kashi Vishwanath Temple: महाकुंभ के दौरान काशी विश्वनाथ मंदिर में श्रद्धालुओं की अभूतपूर्व भीड़ उमड़ी। बीते 45 दिनों में लगभग तीन करोड़ भक्तों ने बाबा विश्वनाथ के दर्शन किए। यह संख्या न केवल ऐतिहासिक रिकॉर्ड है, बल्कि काशी की आस्था और भक्ति का भी प्रतीक बन गई है।

श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए प्रशासन ने की विशेष व्यवस्थाएं

भारी भीड़ को ध्यान में रखते हुए मंदिर प्रशासन ने दर्शन व्यवस्था को सुगम बनाने के लिए कई कदम उठाए। श्रद्धालुओं को गर्भगृह में आसानी से प्रवेश देने के लिए विशेष रिकॉर्डिंग व्यवस्था की गई और लाइन को सुव्यवस्थित कर दर्शन कराए गए। प्रशासन ने इस दौरान सुगम दर्शन और प्रोटोकॉल दर्शन को बंद कर दिया ताकि सभी को समान अवसर मिल सके।

अब तक तीन करोड़ श्रद्धालु पहुंचे काशी

मंडलायुक्त कौशल राज शर्मा ने बताया कि 12 जनवरी से अब तक महाकुंभ के दौरान तीन करोड़ से ज्यादा श्रद्धालु वाराणसी आ चुके हैं। अगले कुछ दिनों में और श्रद्धालुओं के आने की संभावना है, जिसके बाद सामान्य दिनों की तरह दर्शन जारी रहेगा।
यह भी पढ़ें

दशाश्वमेध घाट पर फिर गूंजी गंगा आरती: 16 दिन बाद भक्तिमय माहौल, श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़

सुरक्षा और सुविधा पर विशेष ध्यान

काशी की जनता और विभिन्न विभागों के सहयोग से यह आयोजन सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। प्रशासन ने सुरक्षा और व्यवस्था का विशेष ध्यान रखा। सीसीटीवी कैमरों के जरिए श्रद्धालुओं की संख्या दर्ज की गई ताकि आंकड़े सही-सटीक रह सकें।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मार्गदर्शन में सफल आयोजन

मंडलायुक्त ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मार्गदर्शन में यह आयोजन सुचारू रूप से पूरा हुआ। उनके निर्देशानुसार सभी विभागों ने मिलकर काम किया और श्रद्धालुओं को बेहतर सेवाएं प्रदान कीं। उन्होंने काशीवासियों का आभार व्यक्त किया, जिनके सहयोग से यह महापर्व सफल हो पाया।

#Mahakumbh2025 में अब तक

Hindi News / Varanasi / 45 दिनों में तीन करोड़ श्रद्धालुओं ने किए बाबा विश्वनाथ के दर्शन, बना नया रिकॉर्ड

ट्रेंडिंग वीडियो