scriptAjmer Bandh: बिजयनगर ब्लैकमेल कांड पर अजमेर में फूटा गुस्सा, लाठी-डंडे लेकर आए लोगों ने बंद कराई दुकानें, ई-रिक्शा चालक को पीटा | ajmer bandh live update Hindu organisations protest against bijainagar rape blackmail case | Patrika News
अजमेर

Ajmer Bandh: बिजयनगर ब्लैकमेल कांड पर अजमेर में फूटा गुस्सा, लाठी-डंडे लेकर आए लोगों ने बंद कराई दुकानें, ई-रिक्शा चालक को पीटा

Ajmer Bandh Live Update: ब्यावर के बिजयनगर में छात्राओं से यौन शौषण और ब्लैकमेलिंग के विरोध में आज सकल हिंदू समाज के आह्वान पर आज अजमेर बंद है। शहरभर में बंद का व्यापक असर दिख रहा है।

अजमेरMar 01, 2025 / 05:15 pm

Anil Prajapat

ajmer-bandh-5
अजमेर। ब्यावर के बिजयनगर में छात्राओं से यौन शौषण और ब्लैकमेलिंग के विरोध में आज सकल हिंदू समाज के आह्वान पर आज अजमेर बंद है। शहरभर में बंद का व्यापक असर दिख रहा है। शहर में आवश्यक सेवा, परीक्षा केंद्रों को छोड़कर व्यापारिक प्रतिष्ठान, स्कूल, कॉलेज, यूनिवर्सिटी, थड़ियां-गुमटियां बंद है। हालांकि, कुछ जगह दुकानें खोली गई। लेकिन, हाथों में लाठी-डंडे लेकर आए लोगों ने दुकानों को बंद करवा दिया।

संबंधित खबरें

हिंदूवादी संगठनों के लोगों ने अजमेर बंद के दौरान एक जगह ई-रिक्शा चालक को थप्पड़ मार दिया। इसके चलते विवाद की स्थिति पैदा हो गई। हालांकि, पुलिस के आने से पहले ही मौजूद लोगों ने बीच बचाव कर मामला शांत कराया।

जबरन बंद करवाई दुकानें

सुबह करीब 11 बजे निकाली गई आक्रोश रैली से पहले हिंदूवादी संगठनों के लोग हाथों में लाठी-डंडे लेकर निकले और कई जगह जबरन दुकानें बंद कराई। इसके अलावा कई जगह गाड़ियों की हवा तक निकाल दी। जिसके चलते लोगों को भी परेशानी का सामना करना पड़ा।

मुख्यमंत्री के नाम कलक्टर को सौंपा ज्ञापन

अजमेर बंद के दौरान सुबह 11 बजे सकल हिंदू समाज के लोग गांधी भवन चौराहे पर एकत्रित हुए। इसके बाद आक्रोश रैली निकालते हुए कलेक्ट्रेट तक पहुंचे। जहां पर जिला कलक्टर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा।

आक्रोश रैली उमड़ा जनसैलाब

अजमेर व्यापारिक महासंघ, दरगाह बाजार एसोसिएशन, राजस्थान प्राइवेट एज्यूकेशन महासंघ, अखिल भारतीय हिंदू क्रांति सेना बिजयनगर, शिवसेना व विप्र सेना ने बंद को समर्थन दिया। ऐसे में आक्रोश रैली विभिन्न संगठनों से जुड़े में हजारों लोग शामिल हुए हैं। वहीं, बंद के दौरान सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम है। हर स्थिति से निपटने के लिए चप्पे-चप्पे पर पुलिस के जवान मौजूद है।
ajmer-bandh
अजमेर में दरगाह बाजार बंद करवाते हिंदू संगठन के लोग।

ajmer-bandh
गाड़ियों की हवा निकालते हुए।

ajmer-bandh
वाहन चालकों का रास्ता रोकते हुए।

ajmer-bandh
अजमेर बंद के दौरान सुरक्षा व्यवस्था मे तैनात पुलिसकर्मी।

ajmer-bandh
अजमेर के महावीर सर्किल पर बंद के दौरान ई रिक्शा में सवारियां लेकर जा रहे रिक्शा चालक को थप्पड़ मारते हिंदू संगठन के लोग।

Hindi News / Ajmer / Ajmer Bandh: बिजयनगर ब्लैकमेल कांड पर अजमेर में फूटा गुस्सा, लाठी-डंडे लेकर आए लोगों ने बंद कराई दुकानें, ई-रिक्शा चालक को पीटा

ट्रेंडिंग वीडियो