अजमेर। ब्यावर जिले के ग्रामीण क्षेत्र में एक दुकानदार की ओर से स्कूली छात्राओं संग अश्लील हरकतें करने का मामला सामने आया है। प्रकरण में तीन बालिकाओं ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के समक्ष पीड़ा बताई, वहीं पीड़ित बालिकाओं के परिजन का कहना है कि दो दिन पहले थाने में शिकायत दे दी गई है। पुलिस ने आरोपी को डिटेन किया है।
पीड़िताओं के परिजन ने बताया कि गांव में स्कूल के पास ही किराणा की दुकान है। दुकान संचालक बालिकाओं के दुकान में आने पर उन्हें ऊपर के कमरे में ले जाकर उनके साथ अश्लील हरकतें करता है। इसकी जानकारी उन्होंने रोते हुए घर पर परिवारजन को दी। इस पर उन्होंने दो दिन पहले पुलिस को शिकायत दी।
पुलिस आरोपी को डिटेन कर पूछताछ कर रही है। वहीं मामले में पुलिस कार्रवाई पर असंतोष जताते हुए ग्रामीण शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे, जहां अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक भूपेन्द्र शर्मा को पीड़ा बताई। उन्होंने इस मामले में थानाधिकारी को त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। वहीं ग्रामीणों का कहना है कि मामले की जांच की जाए तो और भी जानकारी सामने आ सकती है।