scriptमहाशिवरात्रि पर नागा साधुओं ने दिखाएं हैरान कर देने वाले करतब, देखें वीडियो  | Naga Sadhus enhance the beauty of Varanasi on Mahashivratri | Patrika News
वाराणसी

महाशिवरात्रि पर नागा साधुओं ने दिखाएं हैरान कर देने वाले करतब, देखें वीडियो 

Varanasi on Mahashivratri: महाशिवरात्रि पर वाराणसी की भव्यता देखते ही बनती है। इस भव्यता को नागा साधुओं की पेशवाई ने अलग रंग दे दिया। महाशिवरात्रि के अवसर पर देखें कैसी दिखी बाबा विश्वनाथ की काशी। 

वाराणसीFeb 26, 2025 / 05:49 pm

Nishant Kumar

Varanasi
Varanasi Looks Like Mahakumbh on Mahashivratri: महाशिवरात्रि के अवसर पर काशी की भव्यता और दिव्यता का एक अलग ही रंग होता है। इस बार महाकुंभ के बाद बाबा विश्वनाथ के परम भक्त नागा साधुओं ने काशी की भव्यता को और बढ़ा दिया। नागा साधुओं की पेशवाई और करतब ने काशीवासियों का मन मोह लिया। 

दिखाएं हैरान कर देने वाले करतब 

महाशिवरात्रि के अवसर पर काशी विश्वनाथ धाम में अखाड़ों की पेशवाई के दौरान हर- हर महादेव का उद्घोष होता रहा। इस दौरान वाराणसी में श्रद्धालुओं ने दिव्य और भव्य नजारे का दर्शन किया। नागा सन्यासियों ने काशीवासियों को अपने शस्त्रों से हैरान कर देने वाले करतब दिखाएं। 

काशी में महाकुंभ जैसा नजारा 

Varanasi
महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर बुधवार को हनुमान घाट, दशाश्वमेध घाट और राजघाट से विभिन्न अखाड़ों की भव्य पेशवाई निकाली गई। इस दौरान काशी में प्रयागराज महाकुंभ जैसा दिव्य नजारा देखने को मिला। गंगा घाटों से लेकर बाबा विश्वनाथ के धाम तक श्रद्धालुओं ने भव्यता और आस्था के दर्शन किए। विभिन्न घाटों से निकले अखाड़े गोदौलिया पर संगम करते हुए विश्वनाथ धाम की ओर रवाना हुए।

गुंजा हर हर महादेव का उद्द्घोष 

Varanasi
इस बार पहली बार नागा साधु-संन्यासियों ने काशी विश्वनाथ धाम में गेट नंबर चार, यानी ज्ञानवापी मार्ग से प्रवेश किया। हर-हर महादेव के जयकारों के साथ यह टोली मंदिर परिसर में पहुंची। इससे पहले नागा संन्यासियों को ढुंढिराज गणेश मार्ग से प्रवेश दिया जाता था। उन्होंने बाबा विश्वनाथ के दरबार में हाजिरी लगाई, जहां महाकुंभ की पूर्णाहुति संपन्न हुई।  

श्रद्धालुओं से पटा रहा शहर 

Varanasi
महाशिवरात्रि के दिन अस्सी घाट से दशाश्वमेध घाट तक चारों ओर शंख, घंटा-घड़ियाल और हर-हर महादेव की गूंज सुनाई देती रही। केदारेश्वर महादेव मंदिर जाने वाले केदारघाट की सीढ़ियां पूरी तरह से श्रद्धालुओं से भर गईं।
यह भी पढ़ें

3000 साल पुराना शहर! वाराणसी के बारे में ये राज़ आपको हैरान कर देंगे!

कैलाशानंद गिरि ने क्या कहा ? 

Varanasi
काशी विश्वनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना के उपरांत निरंजनी अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी कैलाशानंद गिरि महाराज ने बताया कि इस शुभ अवसर पर सभी पांच अखाड़ों ने महादेव की पूजा-अर्चना की और महाकुंभ की पूर्णाहुति के लिए अभिषेक संपन्न किया।

#Mahakumbh2025 में अब तक

Hindi News / Varanasi / महाशिवरात्रि पर नागा साधुओं ने दिखाएं हैरान कर देने वाले करतब, देखें वीडियो 

ट्रेंडिंग वीडियो