यह भी पढ़ें : चेन्नई-जयपुर की यात्रा तीन घंटे में करा देगा हाइपरलूप ट्रैक इनोवेटिव आइडिया जानने का मंच कामकोटि ने कहा, ‘‘भारत को प्रौद्योगिकी में संप्रभु बनाने के लिए हमें एक उत्पाद प्रधान राष्ट्र और एक स्टार्टअप राष्ट्र बनना होगा। यह उद्यमिता का एक अखिल भारतीय शीर्ष सम्मेलन है। ऐसे इनोवेटिव आइडिया को समझने और प्रदर्शित करने का विशेष प्लैटफॉर्म है, जिनके अंदर स्टार्टअप बनने की संभावना है।’’
पांच मिनट में जुटा सकेंगे फंड प्रो. सत्यनारायण एन गुम्मादी ने कहा, ‘‘ई-सेल की पूरी टीम ने कड़ी मेहनत की और मैं इसके 10वें आयोजन की शानदार सफलता की कामना करता हूं। ई-समिट 25 में इसका पहला लाइव फंडरेजिंग इवेंट ‘पिचफेस्ट’ होगा, जिसमें पूरे देश के सबसे होनहार स्टार्ट-अप्स प्रमुख एंजेल इन्वेस्टरों से फंडिंग के लिए प्रतिस्पर्धा करेंगे। इस दौरान वे एक लाइव ऑडियंस के सामने अपने इनोवेटिव आइडिया पेश करेंगे। यहां प्रतिभागी स्टार्टअप्स के लिए सिर्फ 5 मिनट में फंड जुटाने का सुनहरा अवसर होगा। ई-समिट 2025 में पहली बार एक ‘बिज़-बाज़ार’ भी होगा जहां विद्यार्थी अपनी कृतियों की प्रदर्शनी और बिक्री कर सकते हैं।