मुख्य पार्किंग स्थलों से बसों का संचालन
महाशिवरात्रि स्नान पर्व के लिए 3050 बसों का आवंटन किया गया है। प्रमुख पार्किंग स्थलों से बसों की व्यवस्था इस प्रकार होगी: झूंसी पार्किंग स्थल – 1189 बसें बेला कछार पार्किंग – 662 बसें नेहरू पार्क पार्किंग – 667 बसें लेप्रोसी पार्किंग – 298 बसें सरस्वती द्वार – 148 बसें सरस्वती हाईटेक सिटी पार्किंग – 86 बसें
1450 बसें आरक्षित, 750 शटल बसें भी चलेंगी
क्षेत्रीय प्रबंधक एमके त्रिवेदी ने बताया कि 1450 बसें स्नान पर्व के लिए आरक्षित रहेंगी। इनमें से: झूंसी पार्किंग – 540 बसें बेला कछार – 480 बसें नेहरू पार्क – 240 बसें सरस्वती द्वार – 120 बसें लेप्रोसी और सरस्वती हाईटेक सिटी पार्किंग – 70-70 बसें श्रद्धालुओं को अस्थायी बस स्टेशनों से मुख्य स्नान स्थल तक पहुंचाने के लिए 750 शटल बसों का संचालन किया जाएगा, जो हर दो मिनट में उपलब्ध होंगी।
शटल सेवा 25 से 28 फरवरी तक मुफ्त
श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए 25 से 28 फरवरी तक शटल सेवा पूरी तरह मुफ्त कर दी गई है। मंगलवार शाम तक 60 हजार से अधिक श्रद्धालु इस मुफ्त सेवा का लाभ उठा चुके थे।