भीड़ के दबाव में बढ़ाई गई ट्रेनों की संख्या
महाकुंभ के दौरान रेलवे ने शुरुआत में 13,500 ट्रेनों के संचालन की योजना बनाई थी, लेकिन श्रद्धालुओं की अप्रत्याशित भीड़ के कारण 42 दिनों में 15,000 से अधिक ट्रेनें चलाई जा चुकी हैं, जिनमें कई स्पेशल ट्रेनें भी शामिल हैं। शिवरात्रि पर संभावित भीड़ को ध्यान में रखते हुए अतिरिक्त ट्रेनें चलाने की भी योजना है। सुरक्षा व्यवस्था हुई और कड़ी
श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए रेलवे ने सुरक्षा के भी कड़े इंतजाम किए हैं। वाणिज्य विभाग के 1,500 कर्मचारी और रेलवे सुरक्षा बल (RPF) के 3,000 जवानों की तैनाती की गई है। इसके अलावा, रेलवे सुरक्षा विशेष बल (RPSF) की 29 विंग, महिला रेलवे सुरक्षा विशेष बल की दो विंग, 22 खोजी कुत्ते और दो बम निरोधक दस्ते को भी तैनात किया गया है।
देशभर से प्रयागराज पहुंच रहे श्रद्धालु
महाशिवरात्रि के अवसर पर रेलवे स्टेशनों पर श्रद्धालुओं की संख्या लगातार बढ़ रही है। देशभर के विभिन्न राज्यों से बड़ी संख्या में श्रद्धालु प्रयागराज पहुंच रहे हैं। बीते रविवार और सोमवार को बिहार के पटना, मुजफ्फरपुर, गया, कटिहार, सहरसा, जयनगर और दरभंगा जैसे प्रमुख स्टेशनों पर यात्रियों की भारी भीड़ देखने को मिली।