scriptदेशभर में बढ़ रही अचानक मौतें: अशोक गहलोत ने जताई चिंता, बोले- सरकार रिसर्च करवाए, कहीं ये महामारी ना बन जाए | Sudden deaths are increasing across country Ashok Gehlot targets Bhajan Lal government | Patrika News
जयपुर

देशभर में बढ़ रही अचानक मौतें: अशोक गहलोत ने जताई चिंता, बोले- सरकार रिसर्च करवाए, कहीं ये महामारी ना बन जाए

Rajasthan News: देशभर में पिछले कुछ वर्षों में अचानक मौतों के मामले काफी बढ़ गए हैं। कई जिम में वर्कआउट करते तो कोई डांस करते-करते गिर गया, कईयों की मौत खेलते-खेलते ही हो गई।

जयपुरFeb 26, 2025 / 12:16 pm

Nirmal Pareek

CM Bhajanlal and Ashok Gehlot
Rajasthan News: देशभर में पिछले कुछ वर्षों में अचानक मौतों के मामले काफी बढ़ गए हैं। कई जिम में वर्कआउट करते तो कोई डांस करते-करते गिर गया, कईयों की मौत खेलते-खेलते ही हो गई। बीते सोमवार को ही राजस्थान विश्वविद्यालय के वुशू खिलाड़ी मोहित शर्मा की चंडीगढ़ में मैच खेलते-खेलते मौत हो गई। वहीं, इसको लेकर राजस्थान के पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने भी सवाल उठाए हैं।

गहलोत ने भी मौतों पर उठाए सवाल

पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने एक्स पर लिखा कि राजस्थान में कोविड का शानदार प्रबंधन हुआ। उस समय जो एक्सपर्ट डॉक्टर हमारे सम्पर्क में आए उन्होंने पोस्ट कोविड रिसर्च पर ध्यान देने का सुझाव दिया। इसी कारण हमारी सरकार ने 2023 के बजट में RUHS में सेंटर फॉर पोस्ट कोविड रिहैबिलिटेशन खोलने की घोषणा की थी परन्तु नई सरकार ने इस घोषणा को क्रियान्वित नहीं किया।
अशोक गहलोत का ट्विट
अगर यह सेंटर खुलता तो पोस्ट कोविड कॉम्प्लिकेशन्स के बारे में रिसर्च की जाती। इस रिसर्च से पता चलता कि युवाओं में अचानक हार्ट अटैक के मामले क्यों बढ़ गए हैं। केन्द्र और राज्य सरकार दोनों को इस विषय में सघन रिसर्च करवानी चाहिए अन्यथा आने वाले दिनों में दिल की बीमारी कहीं एक महामारी का रूप ना ले ले।

जयपुर के छात्र की चंडीगढ़ में मौत

बता दें, बीते सोमवार को राजस्थान यूनिवर्सिटी के 21 वर्षीय वुशू खिलाड़ी मोहित शर्मा की इंटर यूनिवर्सिटी प्रतियोगिता के दौरान चंडीगढ़ में मौत हो गई। प्रतियोगिता के दौरान राजस्थान यूनिवर्सिटी का यह प्रतिभाशाली वुशू खिलाड़ी पूरी ऊर्जा के साथ मैच खेल रहा था। उसने पहला राउंड जीत लिया था और दूसरे राउंड के लिए तैयार था। खेलते-खेलते अचानक वह संतुलन खो बैठा और रिंग की मैट पर गिर पड़ा। साथी खिलाड़ियों और रेफरी ने तुरंत उसे संभाला, लेकिन कोई हलचल नहीं होने पर उसे फौरन अस्पताल ले जाया गया। डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।

Hindi News / Jaipur / देशभर में बढ़ रही अचानक मौतें: अशोक गहलोत ने जताई चिंता, बोले- सरकार रिसर्च करवाए, कहीं ये महामारी ना बन जाए

ट्रेंडिंग वीडियो