Pune: किसी को कुछ बताया तो… बस में 26 साल की लड़की से रेप, CCTV में नजर आया आरोपी
Pune Girl Rape Case : फरार होने से पहले आरोपी ने पीड़िता को धमकी दी कि अगर उसने किसी को कुछ बताया तो वह उसे जान से मार देगा। आरोपी के खिलाफ पहले से कई आपराधिक मामले दर्ज हैं।
Pune ST Bus Depot Rape : महाराष्ट्र के पुणे शहर में स्थित स्वारगेट एसटी बस डिपो (SwargateDepot Rape) में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। मंगलवार तड़के एक 26 वर्षीय युवती के साथ शिवशाही बस में बलात्कार किया गया। पुलिस ने आरोपी की पहचान दत्तात्रय गाडे के तौर पर की है। वह फरार है और पुलिस की कम से कम आठ टीमें उसकी तलाश कर रही है। इस घटना के बाद से विपक्ष महायुति सरकार पर हमलावर हो गया है और राज्य में महिलाओं की सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े किए हैं।
अधिकारियों ने बताया कि दत्तात्रय गाडे ने मीठी बातें कर युवती को झांसे में लिया और डिपो में खड़ी एक एसी बस के अंदर ले जाकर इस घिनौनी वारदात को अंजाम दिया। पीड़िता की शिकायत के अनुसार, उसने विरोध करने की कोशिश की, लेकिन आरोपी ने उसे धमकाया कि अगर उसने शोर मचाया तो वह उसे जान से मार देगा। वारदात के बाद वह वहां से फरार हो गया।
दरिंदे ने झांसा देकर बनाया शिकार
पीड़िता पुणे में काम करती है और फलटण स्थित अपने घर जाने के लिए सुबह करीब 5:30 बजे स्वारगेट बस डिपो पहुंची थी। वह जब एक बेंच पर बैठी थी से आरोपी दत्तात्रय गाडे ने उससे बातचीत शुरू की और उससे पूछा की वह कहां जा रही है। पीड़िता ने उसे बताया कि वह फलटण जा रही है, जिस पर आरोपी ने उसे झूठा विश्वास दिलाया कि उसकी बस दूसरी ओर खड़ी है। युवती ने संदेह जताते हुए कहा कि फलटण की बस तो इसी जगह से मिलती है, वह कहीं और नहीं जाएगी, लेकिन आरोपी ने लगातार उसे गुमराह करने के लिए बहाने बनाये।
उसने युवती को झांसे में लेते हुए कहा कि फलटण जाने वाली बस दूसरी ओर खड़ी है। वह युवती को सुनसान जगह पर अंधेरे में खड़ी बस के पास ले गया। आरोपी ने उसे शिवशाही बस (MH 06 BW 0319) में चढ़ने के लिए कहा। बस के अंदर अंधेरा देखकर युवती को शक हुआ, लेकिन आरोपी ने बहाने बनाते हुए कहा कि यात्री सो रहे हैं, इसलिए लाइट बंद रखी गई है। वह मोबाइल टॉर्च जलाकर अंदर जाकर खुद देख ले। जैसे ही युवती बस में चढ़ी आरोपी भी उसके पीछे से चढ़ गया और अंदर से बस का दरवाजा बंद कर दिया।
धमकी देकर हुआ फरार
बस के अंदर आरोपी ने युवती के साथ जबरदस्ती की और दुष्कर्म के बाद उसे धमकाया कि अगर उसने किसी को इसके बारे में बताया तो जान से मार देगा। वारदात के बाद दत्तात्रय वहां से फरार हो गया। डर और सदमे में आई पीड़िता ने सीधे पुलिस स्टेशन जाने के बजाय फलटण जाने वाली बस पकड़ी. बाद में में उसने अपने परिवार को फोन पर पूरी घटना के बारे में बताया। इसके बाद पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई।
स्वारगेट पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तुरंत सीसीटीवी फुटेज की जांच की, जिसमें आरोपी दत्तात्रय युवती के आसपास मंडराता हुआ नजर आया। जांच में पता चला कि दत्तात्रय गाडे पर पहले से कई मामले दर्ज है और वह पुणे के ग्रामीण इलाके शिरूर का रहने वाला है। आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस ने आठ टीमें गठित की हैं। डॉग स्क्वायड की मदद से आसपास के इलाकों में उसकी तलाशी की जा रही है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
Hindi News / Mumbai / Pune: किसी को कुछ बताया तो… बस में 26 साल की लड़की से रेप, CCTV में नजर आया आरोपी