जानकारी के मुताबिक, संगमेश्वर तालुका में कुछ दिनों पहले ही एक युवक ने भी आत्महत्या कर ली थी। इस घटना को अभी लोग भूल भी नहीं पाए थे कि छोटी सी बात पर नाबालिग लड़की ने अपनी जान दे दी। जानकारी के मुताबिक, लड़की को सुबह स्कूल जाना था, लेकिन जब उसकी मां उसे समय पर उठाने में देर हो गई, तो उसे बेहद गुस्सा आ गया। गुस्से में आकर उसने ये चरम कदम उठाया और अपनी जान दे दी।
जांच में जुटी पुलिस
घटना की सूचना मिलते ही संगमेश्वर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल भेजा। इसके अलावा, वरिष्ठ पुलिस अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंचे और जांच के लिए उचित दिशा-निर्देश दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है और हर पहलू पर गौर किया जा रहा है। पुलिस लड़की के परिवार और रिश्तेदारों के अलावा उसके दोस्तों से भी बयान ले रही है।
हाल के वर्षों में छोटे-छोटे कारणों से आत्महत्या के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। खासकर युवाओं में निराशा और गुस्से की वजह से आत्महत्या की घटनाएं बढ़ी हैं, जो एक गंभीर सामाजिक समस्या बनती जा रही है। एनसीआरबी की रिपोर्ट के अनुसार भारत में 2022 में आत्महत्या से 1.71 लाख लोगों की मौत हुई।