पुलिस की गिरफ्त आया एक अपराधी
प्रयागराज की साइबर पुलिस ने एक अपराधी को पकड़ लिया है। उसकी पहचान 27 वर्षीय अमित कुमार झा के रुप में हुई है। वो पश्चिम बंगाल में हुगली जिले के बारो खेजुरिया का रहने वाला है। अमित कुमार झा का एक यूट्यूब चैनल है जिसपर वो महिलाओं के नहाते और कपडे बदलते हुए वीडियो अपलोड करता है।
आरोपी ने क्या कहा ?
आरोपी ने
पुलिस को बतया कि उसका एक यूट्यूब चैनल है। चैनल मोनेटाइज करने के लिए और व्यूज लाने के लिए वो महिलाओं के नहाते और कपड़े बदलते हुए वीडियो बनता था और उसे अपने यूट्यूब चैनल पर डालता था। आरोपी ने बतया कि उसने यह सब बस फॉलोवर बढ़ाने और चैनल मोनेटाइज करने के लिए किया है।
पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा
प्रयागराज साइबर पुलिस ने धारा 296/79 BNS और आईटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस को आरोपी के पास से एक स्मार्टफोन भी बरामद हुआ है। प्रयागराज पुलिस मामले के अन्य पहलुओं पर कार्रवाई कर रही है। यूपी पुलिस ने ट्वीट कर कहा है कि साइबर अपराध के शिकार होने पर तत्काल 1930 अथवा http://cybercrime.gov.in पर शिकायत पंजीकत करें। गुजरात पुलिस ने अन्य तीन को किया गिरफ्तार
मामले से जुड़े अन्य तीन अपराधियों को गुजरात पुलिस ने शुक्रवार को गिफतार किया है। सभी आरोपी महाकुंभ में नहाते और कपडे बदलते हुए महिलाओं के वीडियो बनाकर वायरल कर रहे थे। पुलिस को शक है कि इन आरोपियों का नेटवर्क 60-70 हॉस्पिटल से महिलाओं के वीडियो लीक करने का है क्यूंकि छानबीन में पुलिस के हाथ अन्य कई वीडियो लगे हैं।