scriptPublic Holiday: खुशखबरी! 13, 14, 15 और 16 मार्च को रहगी छुट्टी, बंद रहेंगे स्कूल, बैंक और सरकारी दफ्तर | Public holiday in march school college government offices will remain closed on 13,14,15 16 march 2025 | Patrika News
प्रयागराज

Public Holiday: खुशखबरी! 13, 14, 15 और 16 मार्च को रहगी छुट्टी, बंद रहेंगे स्कूल, बैंक और सरकारी दफ्तर

Public Holiday: उत्तर प्रदेश में इस महीने बच्चों की मौज होने वाली है क्योंकि इस बार बच्चों एक दो नहीं बल्कि लगातार चार दिन की छुट्टी मिलने वाली है। आइए, जानते हैं कि ये छुट्टियां आपको कब मिलेगी।

प्रयागराजFeb 28, 2025 / 07:27 am

Krishna Rai

Public Holiday: मार्च का महीना शुरू होते ही त्योहारों का दौर भी शुरू हो जाता है, और ऐसे में लोग छुट्टियों का बेसब्री से इंतजार करने लगते हैं। खासतौर पर होली जैसे बड़े पर्व पर लोग परिवार और दोस्तों के साथ समय बिताना चाहते हैं। अगर आप भी छुट्टी का प्लान बना रहे हैं, तो यह खबर आपके लिए है।

मार्च में मिलेगी लगातार दिन की छुट्टी

 उत्तर प्रदेश में होली और होलिका दहन को लेकर लगातार चार दिन की छुट्टी घोषित की गई है। इस दौरान प्रदेश के सभी स्कूल, कॉलेज, बैंक और सरकारी दफ्तर बंद रहेंगे। उत्तर प्रदेश सरकार के आधिकारिक कैलेंडर के अनुसार, इन छुट्टियों को तय किया गया है, जिससे लोगों को त्योहार का आनंद लेने का पूरा अवसर मिल सके। 

यह भी पढ़ें

Public Holiday: चार दिन लगातार रहेगी छुट्टी, बंद रहेंगे स्कूल, बैंक और सरकारी दफ्तर 

कब-कब मिलेगा अवकाश?

इस साल होली के अवसर पर उत्तर प्रदेश में लगातार चार दिन की छुट्टियां मिलेंगी। 13 मार्च (गुरुवार) को होलिका दहन और 14 मार्च (शुक्रवार) को होली के उपलक्ष्य में सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है। इस दौरान सभी सरकारी कार्यालयों, विद्यालयों और मान्यता प्राप्त बेसिक स्कूलों में अवकाश रहेगा। 15 मार्च को दूसरा शनिवार होने के कारण प्रदेश के सभी बैंक बंद रहेंगे, जबकि 17 मार्च (रविवार) को साप्ताहिक अवकाश रहेगा। अगर आप ऐसे में कहीं बाहर घूमने जाने का प्लान बना रहे हैं तो ये महीना आपके लिए बेस्ट है। 

Hindi News / Prayagraj / Public Holiday: खुशखबरी! 13, 14, 15 और 16 मार्च को रहगी छुट्टी, बंद रहेंगे स्कूल, बैंक और सरकारी दफ्तर

ट्रेंडिंग वीडियो