scriptमहाकुंभ में रेलवे की ऐतिहासिक सेवा, 16 हजार ट्रेनों से 5 करोड़ यात्रियों ने किया सफर | Mahakumbh 2025 5 crore passengers traveled in 16 thousand trains | Patrika News
प्रयागराज

महाकुंभ में रेलवे की ऐतिहासिक सेवा, 16 हजार ट्रेनों से 5 करोड़ यात्रियों ने किया सफर

Mahakumbh 2025: महाकुंभ 2025 में रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए ऐतिहासिक कदम उठाते हुए 16 हजार से अधिक ट्रेनें चलाईं। इससे करीब 5 करोड़ श्रद्धालुओं को सुगम और सुरक्षित यात्रा का अनुभव मिला।

प्रयागराजFeb 27, 2025 / 01:46 pm

Sanjana Singh

महाकुंभ में रेलवे की ऐतिहासिक सेवा, 16 हजार ट्रेनों से 5 करोड़ यात्रियों ने किया सफर

महाकुंभ में रेलवे की ऐतिहासिक सेवा, 16 हजार ट्रेनों से 5 करोड़ यात्रियों ने किया सफर

Mahakumbh 2025: महाकुंभ 2025 के दौरान रेलवे की तैयारियों और योगदान पर केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने जानकारी दी। उन्होंने बताया कि महाकुंभ के लिए 13 हजार ट्रेनों की योजना बनाई गई थी, लेकिन 16 हजार से अधिक ट्रेनें चलाई गईं, जिससे यात्रियों को अधिक सुविधाएं मिल सकें।

रेलवे ने 5 करोड़ यात्रियों को यात्रा में मदद की

मीडिया से बातचीत में रेल मंत्री ने कहा कि महाकुंभ सिर्फ आस्था का प्रतीक ही नहीं, बल्कि देश की एकता और सामूहिक प्रयास का उदाहरण भी है। उन्होंने बताया कि रेलवे ने इस आयोजन के दौरान लगभग साढ़े चार से पांच करोड़ यात्रियों को यात्रा में मदद की, जिससे देशभर से श्रद्धालु आसानी से प्रयागराज पहुंच सके।

ढाई साल पहले शुरू हुई थी योजना, 5000 करोड़ का निवेश

रेल मंत्री ने बताया कि रेलवे ने महाकुंभ की तैयारियों के लिए ढाई साल पहले से ही काम शुरू कर दिया था। इसके तहत लगभग 5000 करोड़ रुपये का निवेश किया गया। इस दौरान रेलवे ने 21 से ज्यादा फ्लाईओवर और अंडरपास बनाए और गंगा नदी पर एक बड़े पुल का निर्माण कराया, जिससे यातायात सुगम हो सके।
यह भी पढ़ें

संगम किनारे झाड़ू लेकर उतरे सीएम योगी, सफाई अभियान को लेकर दिया ये बड़ा संदेश

हर स्टेशन पर यात्रियों के लिए सुविधाएं बढ़ाई गईं

महाकुंभ के दौरान रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए हर स्टेशन पर विशेष व्यवस्थाएं कीं। नए फुटओवर ब्रिज बनाए गए, प्लेटफॉर्म पर भीड़ नियंत्रण के लिए विशेष व्यवस्था की गई और यात्रियों के लिए आरामदायक इंतजार क्षेत्र तैयार किए गए। इन सभी प्रयासों का उद्देश्य श्रद्धालुओं को सुविधाजनक और सुरक्षित यात्रा अनुभव प्रदान करना था।

पीएम मोदी के निर्देश पर दी गई विशेष सुविधा

रेल मंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रशंसा करते हुए कहा कि पीएम मोदी ने हमेशा यात्रियों को केवल यात्री नहीं, बल्कि श्रद्धालु और भक्त के रूप में देखने की सीख दी है। इसी को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने महाकुंभ के दौरान विशेष सुविधाएं और व्यवस्थाएं की, ताकि श्रद्धालुओं की यात्रा आरामदायक और सुगम हो सके।

#Mahakumbh2025 में अब तक

Hindi News / Prayagraj / महाकुंभ में रेलवे की ऐतिहासिक सेवा, 16 हजार ट्रेनों से 5 करोड़ यात्रियों ने किया सफर

ट्रेंडिंग वीडियो