पीएम मोदी का ब्लॉग: ‘एकता का महाकुंभ – युग परिवर्तन की आहट’
महाकुंभ के समापन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक ब्लॉग लिखा, जिसका शीर्षक था ‘एकता का महाकुंभ – युग परिवर्तन की आहट’। उन्होंने लिखा, “महाकुंभ संपन्न हुआ…एकता का महायज्ञ संपन्न हुआ। प्रयागराज में एकता के महाकुंभ में पूरे 45 दिनों तक जिस प्रकार 140 करोड़ देशवासियों की आस्था एक साथ, एक समय में इस एक पर्व से आकर जुड़ी, वो अभिभूत करता है! महाकुंभ के पूर्ण होने पर जो विचार मन में आए, उन्हें मैंने कलमबद्ध करने का प्रयास किया है।”महाकुंभ में 66 करोड़ श्रद्धालुओं ने किया स्नान
महाशिवरात्रि (बुधवार) को अंतिम स्नान के दौरान 1.53 करोड़ श्रद्धालुओं ने संगम में आस्था की डुबकी लगाई। आपको बता दें पूरे महाकुंभ के दौरान यानी 45 दिन में करीब 66 करोड़ श्रद्धालुओं ने संगम स्नान किया।– 193 देशों की कुल जनसंख्या से भी अधिक श्रद्धालु इस महाकुंभ में पहुंचे।
– योगी सरकार का दावा: महाकुंभ में दुनिया की हिंदू आबादी का आधा हिस्सा संगम पहुंचा।