scriptMau News: उत्तराखंड के चमोली में हुए हिमस्खलन में मऊ का युवक लापता, मचा कोहराम | Patrika News
मऊ

Mau News: उत्तराखंड के चमोली में हुए हिमस्खलन में मऊ का युवक लापता, मचा कोहराम

चमोली में हुए हिमस्खलन में मऊ का एक युवक लापता हो गया है। इसकी वजह से परिवार में कोहराम मच गया। परिवार वालों का रो रो कर बुरा हाल हो गया है। युवक उत्तराखंड में जेसीबी चलाने का काम करता था। युवक मंजीत यादव की तलाश में उसका भाई संदीप यादव उत्तराखंड के लिए रवाना हो चुका है।

मऊMar 03, 2025 / 10:54 am

Abhishek Singh

उत्तराखंड के चमोली में हुए हिमस्खलन में मऊ का एक युवक लापता हो गया है। इसकी वजह से परिवार में कोहराम मच गया। परिवार वालों का रो रो कर बुरा हाल हो गया है। युवक उत्तराखंड में जेसीबी चलाने का काम करता था। युवक मंजीत यादव की तलाश में उसका भाई संदीप यादव उत्तराखंड के लिए रवाना हो चुका है।
सरायलखंसी थाना क्षेत्र के सरवां बभनीकोल गांव निवासी 22 वर्षीय मंजीत यादव छह माह पूर्व रोजगार की तलाश में उत्तराखंड गया था। परिजनों ने बताया कि मंजीत यहां पर एक कंपनी में जेसीबी चलाने का काम करता था। मंजीत चमोली जनपद के जोशी मठ तहसील के बीआरओ कैंप के पास काम कर रहा था। इस बीच चमोली में हुए हिमस्खलन में वह लापता हो गया। इसकी जानकारी रविवार की देर शाम होते ही परिजनों में कोहराम मच गया। लापता युवक अपने भाई-बहनों में सबसे छोटा था। हादसे के बाद भाई के लापता होने की सूचना मिलते ही बड़ा भाई संदीप यादव उत्तराखंड के लिए रवाना हो गया है। बड़े भाई संदीप यादव ने बताया कि हादसे के बाद से ही उसका भाई लापता है, अभी तक उसके भाई का कुछ भी पता नहीं चल सका है।

Hindi News / Mau / Mau News: उत्तराखंड के चमोली में हुए हिमस्खलन में मऊ का युवक लापता, मचा कोहराम

ट्रेंडिंग वीडियो