scriptमिसाइल मैन की याद दिलाएगा मुरादाबाद का विज्ञान पथ, कमिश्नर ने किया उद्घाटन – Vigyan Path Moradabad | Moradabad Vigyan Path will remind of Missile Man | Patrika News
मुरादाबाद

मिसाइल मैन की याद दिलाएगा मुरादाबाद का विज्ञान पथ, कमिश्नर ने किया उद्घाटन – Vigyan Path Moradabad

Vigyan Path Moradabad: राष्ट्रीय विज्ञान दिवस पर उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद को विज्ञान पथ की सौगात मिली है। मेयर विनोद अग्रवाल, कमिश्नर आन्जनेय कुमार सिंह और नगर आयुक्त दिव्यांशु पटेल ने रिबन काटकर विज्ञान पथ का शुभारंभ किया गया।

मुरादाबादMar 01, 2025 / 08:21 am

Mohd Danish

Moradabad Vigyan Path will remind of Missile Man

Vigyan Path Moradabad: मिसाइल मैन की याद दिलाएगा मुरादाबाद का विज्ञान पथ..

Vigyan Path Moradabad: मुरादाबाद में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के अवसर पर दिल्ली रोड स्थित राष्ट्रीय राज मार्ग पर विज्ञान पथ का शुभारंभ किया गया। इस पथ का उद्घाटन मुरादाबाद कमिश्नर आंजनेय कुमार और नगर आयुक्त दिव्यांशु पटेल के कर कमलों द्वारा किया गया। इस विज्ञान पथ पर भारत रत्न डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम की मूर्ति स्थापित की गई है।

नगर आयुक्त का विशेष योगदान

विज्ञान पथ का अनावरण करने में नगर आयुक्त दिव्यांशु पटेल का विशेष योगदान रहा है। उन्हीं के प्रयासों से इसका निर्माण हुआ है। बता दें कि मुरादाबाद नाम जब से स्मार्ट सिटी की लिस्ट में आया है तब से मुरादाबाद के सौंदर्य कारण के लिए नए-नए आयाम किए जा रहे हैं। देश के महापुरुषों को भी समय-समय पर याद किया जाता रहा है।

मिसाइल मैन को श्रद्धांजलि

राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के अवसर पर मुरादाबाद में विज्ञान पथ का निर्माण कहे जाने वाले वैज्ञानिक एपीजे अब्दुल कलाम को एक श्रद्धांजलि है। इस अवसर पर मुरादाबाद कमिश्नर आञ्जनेय कुमार, मेयर मुरादाबाद विनोद अग्रवाल, नगर आयुक्त मुरादाबाद दिव्यांशु पटेल सहित सभी नगर निगम अधिकारी ओर कर्मचारी उपस्थित रहे।

Hindi News / Moradabad / मिसाइल मैन की याद दिलाएगा मुरादाबाद का विज्ञान पथ, कमिश्नर ने किया उद्घाटन – Vigyan Path Moradabad

ट्रेंडिंग वीडियो