परिजनों से वार्ता के बाद हुआ खुलासा
हिमाचल निवासी सुनील एवलांच से पहले ही घर चला गया था। लेकिन बीआरओ को इसकी जानकारी ही नहीं थी। शनिवार को चमोली के डीएम के निर्देश पर जब बीआरओ अफसरों ने सुनील के परिजनों से फोन पर बात की गई तब यह खुलासा हुआ। सुनील पूर्व में ही अपने गांव चला गया था, लेकिन अफसरों को इसकी जानकारी नहीं थी। इसी के चलते सेना, एनडीआरएफ और अन्य एजेंसियां उसे बर्फ के नीचे खोजने की कोशिशों में जुटी रहीं। लोग इसे अफसरों की लापरवाही बता रहे हैं। ये भी पढ़ें-
Disaster Alert:तीन मार्च तक विशेष अलर्ट जारी, सैलानियों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने के आदेश लापता श्रमिकों की तलाश जारी
चमोली एवलांच में गायब चल रहे चार श्रमिकों की तलाश में सेना सहित तमाम एजेंसियां जुटी हुई हैं। आज रेस्क्यू का तीसरा दिन है। पीआरओ डिफेंस लेफ्टिनेंट कर्नल मनीष श्रीवास्तव के मुताबिक अभी चार लोग लापता हैं। सेना उसी के लिए बचाव अभियान पर है। अब सर्च ऑपरेशन में ड्रोन आधारित इंटेलिजेंट ब्यूरिड ऑब्जेक्ट डिटेक्शन सिस्टम का प्रयोग किया जाएगा। तिरंगा माउंटेन रेस्क्यू टीम के दो कर्मी और हिमस्खलन बचाव डॉग, रॉबिन भी तैनात है। कह कि सेना के पास थल सेना, वायु सेना और नागरिक हेलीकॉप्टर हैं जो बचाव अभियान में जुटे हुए हैं।