आपको बता दें कि शहीद मार्ग पर शहर कोतवाली अंतर्गत सलाहाबाद निवासी 17 वर्षीय दीपक अपने रिश्तेदार घोसी कोतवाली के सेमरी निवासी 17 वर्षीय विक्की के साथ मऊ की तरफ जा रहा था। वहीं मऊ की तरफ से तेज रफ्तार मोटरसाइकिल सवार बलिया के उभांव थाना के जमुआंव निवासी 16 वर्षीय दीपक प्रजापति अपने चचेरे भाई 27 वर्षीय मनोज प्रजापति के साथ आ रहा था। दोनों बाइकें तेज रफ्तार में थीं और इंदारा के मुहम्मद अली इंटर कालेज के सामने अनियंत्रित होकर आमने-सामने टकरा गईं। दुर्घटना में शहर कोतवाली के सलाहाबाद निवासी 17 वर्षीय दीपक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वहीं, साथ गए विक्की की हालत नाजुक बनी हुई है। वहीं, जमुआंव निवासी मनोज प्रजापति की हालत गंभीर होता देख जिला अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया। अस्पताल में उपचार के दौरान मनोज प्रजापति की भी मौत हो गई। इस घटना में दीपक का पैर टूट गया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों के हेलमेट टूट कर दूर जा गिरे। इससे बाइक चला रहे दो युवकों की हालत गंभीर बनी हुई है। थानाध्यक्ष विजय प्रकाश मौर्य ने मौके पर पहुंच कर मामले की छानबीन किया एवं घायलों के स्वजन को घटना से अवगत कराया।