scriptMau News: दो बाईकों की हुई भीषण टक्कर, दो की मौत, दो की हालत गंभीर | Mau News: Two bikes collided fiercely, two died, two are in critical condition | Patrika News
मऊ

Mau News: दो बाईकों की हुई भीषण टक्कर, दो की मौत, दो की हालत गंभीर

इंदारा बाजार स्थित मुहम्मद अली इंटरकालेज के सामने शहीद मार्ग पर दो मोटर साइकिलों की आमने सामने हुई भिड़ंत में दो बाइक सवारों की मौत हो गई,वहीं दो गंभीर रूप से घायल हो गए।

मऊMar 03, 2025 / 10:39 am

Abhishek Singh

मऊ जिले के कोपागंज थानाक्षेत्र के इंदारा बाजार स्थित मुहम्मद अली इंटरकालेज के सामने शहीद मार्ग पर दो मोटर साइकिलों की आमने सामने हुई भिड़ंत में दो बाइक सवारों की मौत हो गई,वहीं दो गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों बाईकों की टक्कर इतनी जोरदार थी कि एक युवक की मौत मौके पर ही हो गई थी,जबकि एक अन्य ने अस्पताल जा कर दम तोड़ा। पुलिस ने शव को कब्जे में ले कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

आपको बता दें कि शहीद मार्ग पर शहर कोतवाली अंतर्गत सलाहाबाद निवासी 17 वर्षीय दीपक अपने रिश्तेदार घोसी कोतवाली के सेमरी निवासी 17 वर्षीय विक्की के साथ मऊ की तरफ जा रहा था। वहीं मऊ की तरफ से तेज रफ्तार मोटरसाइकिल सवार बलिया के उभांव थाना के जमुआंव निवासी 16 वर्षीय दीपक प्रजापति अपने चचेरे भाई 27 वर्षीय मनोज प्रजापति के साथ आ रहा था। दोनों बाइकें तेज रफ्तार में थीं और इंदारा के मुहम्मद अली इंटर कालेज के सामने अनियंत्रित होकर आमने-सामने टकरा गईं। दुर्घटना में शहर कोतवाली के सलाहाबाद निवासी 17 वर्षीय दीपक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वहीं, साथ गए विक्की की हालत नाजुक बनी हुई है। वहीं, जमुआंव निवासी मनोज प्रजापति की हालत गंभीर होता देख जिला अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया। अस्पताल में उपचार के दौरान मनोज प्रजापति की भी मौत हो गई। इस घटना में दीपक का पैर टूट गया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों के हेलमेट टूट कर दूर जा गिरे। इससे बाइक चला रहे दो युवकों की हालत गंभीर बनी हुई है। थानाध्यक्ष विजय प्रकाश मौर्य ने मौके पर पहुंच कर मामले की छानबीन किया एवं घायलों के स्वजन को घटना से अवगत कराया।

Hindi News / Mau / Mau News: दो बाईकों की हुई भीषण टक्कर, दो की मौत, दो की हालत गंभीर

ट्रेंडिंग वीडियो