अमिला नगर पंचायत के खनिगह निवासी रामरतन सिंह (52) अपनी भतीजी सोनम सिंह (17) को इंटरमीडिएट की गणित की परीक्षा दिलाने कटिहारी के राजकीय विद्यालय ले जा रहे थे। इसी दौरान पीछे से आ रही स्कूल बस अनियंत्रित होकर उनकी बाइक को टक्कर मार दी।
हादसे में रामरतन सिंह सड़क किनारे रखी सीमेंट की बेंच से टकराकर गिरकर लहूलुहान हो गए जबकि सोनम सिंह भी गम्भीर रूप से घायल हो गई। स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से दोनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बड़राव ले जाया गया। चिकित्सकों ने रामरतन सिंह को मृत घोषित कर दिया। गंभीर रूप से घायल सोनम को जिला अस्पताल रेफर किया गया। आजमगढ़ ले जाते समय रास्ते में ही उसकी भी मौत हो गई।
कोतवाली प्रभारी मनोज सिंह ने बताया कि मृतक रामरतन की पत्नी ने कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने बस को अपने कब्जे में ले लिया है और दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामले की जांच जारी है।