scriptतेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवारों को कुचला, एक की मौत, दूसरा गंभीर घायल | Patrika News
बरेली

तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवारों को कुचला, एक की मौत, दूसरा गंभीर घायल

नैनीताल हाईवे के भोजीपुरा क्षेत्र में शनिवार देर रात एक भीषण सड़क हादसा हुआ। तेज रफ्तार अज्ञात ट्रक ने बाइक सवार दो युवकों को टक्कर मार दी, जिससे एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया।

बरेलीMar 02, 2025 / 12:29 pm

Avanish Pandey

बरेली। नैनीताल हाईवे के भोजीपुरा क्षेत्र में शनिवार देर रात एक भीषण सड़क हादसा हुआ। तेज रफ्तार अज्ञात ट्रक ने बाइक सवार दो युवकों को टक्कर मार दी, जिससे एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया।

हादसे में रमेश कश्यप की मौत, दूसरा युवक अस्पताल में भर्ती

टक्कर इतनी जोरदार थी कि भोजीपुरा के धौराटांडा निवासी रमेश कश्यप की मौके पर ही मौत हो गई। बाइक पर सवार दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे की सूचना मिलते ही डायल 112 और भोजीपुरा पुलिस तुरंत घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस ने घायल को तत्काल राम मूर्ति मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। वहीं, रमेश कश्यप के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

पुलिस कर रही अज्ञात ट्रक चालक की तलाश

हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया था। परिजनों ने अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ तहरीर दी है। भोजीपुरा पुलिस का कहना है कि ट्रक की पहचान करने के प्रयास जारी हैं। पुलिस सीसीटीवी फुटेज और स्थानीय लोगों की मदद से वाहन और चालक का सुराग लगाने में जुटी है।

इसी इलाके में एक दिन पहले हुआ था बड़ा हादसा

गौरतलब है कि भोजीपुरा क्षेत्र में एक दिन पहले ही बस और ट्रैक्टर की टक्कर में दो लोगों की मौत हो गई थी, जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए थे। लगातार हो रहे सड़क हादसों को देखते हुए प्रशासन अब हाईवे पर निगरानी बढ़ाने की योजना बना रहा है ताकि इस तरह की घटनाओं पर रोक लगाई जा सके।

Hindi News / Bareilly / तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवारों को कुचला, एक की मौत, दूसरा गंभीर घायल

ट्रेंडिंग वीडियो