scriptताश के पत्तों संग जाम छलका रहे थे, पुलिस ने छह जुआरी किए गिरफ्तार, कई फरार, जाने | Police arrested six gamblers who were drinking alcohol while playing cards | Patrika News
बरेली

ताश के पत्तों संग जाम छलका रहे थे, पुलिस ने छह जुआरी किए गिरफ्तार, कई फरार, जाने

सीबीगंज पुलिस ने जुआ खेलते हुए छह लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मौके से 10,740 नकद और एक ताश की गड्डी बरामद की है। हालांकि कुछ आरोपी पुलिस को आता देख भागने में सफल रहे, जिनकी तलाश जारी है।

बरेलीMar 03, 2025 / 09:38 pm

Avanish Pandey

बरेली। सीबीगंज पुलिस ने जुआ खेलते हुए छह लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मौके से 10,740 नकद और एक ताश की गड्डी बरामद की है। हालांकि कुछ आरोपी पुलिस को आता देख भागने में सफल रहे, जिनकी तलाश जारी है।

गुप्त सूचना पर पुलिस की कार्रवाई

सीबीगंज थाना प्रभारी सुरेश चंद्र गौतम ने बताया कि ‘खाकी साथी’ बरेली पुलिस इन्फोलाइन को सूचना मिली थी कि बंडिया रोड पर एक पेड़ के नीचे कुछ लोग जुआ खेल रहे हैं। इस पर पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंचकर छापेमारी की और छह जुआरियों को गिरफ्तार कर लिया। फरार आरोपियों की पहचान की जा रही है, और पुलिस जल्द ही उनके खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई करेगी।

ये आरोपी पकड़े गए

महेंद्रपाल पुत्र जुक्खीराम निवासी ग्राम बंडिया, थाना सीबीगंज, बरेली
जीशान पुत्र गुलशेर निवासी ग्राम तिलियापुर
नबीरूद्दीन पुत्र बशीरुद्दीन निवासी ग्राम तिलियापुर
भूपेंद्र कुमार पुत्र रोशनलाल निवासी ट्यूलिया
वीरपाल पुत्र मूलचंद्र निवासी ग्राम टयूलिया
नसीरूद्दीन पुत्र मोहम्मद साबिर निवासी ग्राम तिलियापुर

Hindi News / Bareilly / ताश के पत्तों संग जाम छलका रहे थे, पुलिस ने छह जुआरी किए गिरफ्तार, कई फरार, जाने

ट्रेंडिंग वीडियो