scriptNH 27 पर एलिवेटेड फ्लाईओवर की मांग, केंद्रीय मंत्री से सांसद संग मिले BJP विधायक प्रदीप शुक्ला | Demand for elevated flyover on NH 27, BJP MLA Pradeep Shukla met the Union Minister along with MP | Patrika News
गोरखपुर

NH 27 पर एलिवेटेड फ्लाईओवर की मांग, केंद्रीय मंत्री से सांसद संग मिले BJP विधायक प्रदीप शुक्ला

सांसद रवि किशन और विधायक प्रदीप शुक्ल ने बताया कि केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने इस परियोजना पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करने और जल्द स्वीकृति देने का आश्वासन दिया है। इस फ्लाईओवर के निर्माण से न केवल यातायात व्यवस्था सुगम होगी, बल्कि औद्योगिक इकाइयों के संचालन में भी तेजी आएगी।

गोरखपुरMar 20, 2025 / 09:55 am

anoop shukla

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पहल से सहजनवा में फ्लाईओवर बनेगा। जिसको लेकर गोरखपुर सांसद रविकिशन शुक्ल व सहजनवा के विधायक प्रदीप शुक्ल ने बुधवार को दिल्ली में सङक एवं केन्द्रीय सङक एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात किया। हाइवे पर बोक्टा से सहजनवा तक फ्लाईओवर बनाने के लिए पत्रक सौंपा।
यह भी पढ़ें

Namo Bharat Train: नमो भारत ट्रेन के रास्ते में आया नोएडा मेट्रो रेल कारपोरेशन, ट्रैक को लेकर अटकाया रोड़ा

नितिन गडकरी ने दिया आश्वासन

केन्द्रीय मंत्री ने जल्द ही मांग पूरा करने का आश्वासन भी दिया।फ्लाईओवर निर्माण से हाइवे पर आवागमन का सुलभ हो जायेगा।सीएम योगी के नेतृत्व सहजनवा विधान सभा विकास पर विकास कर रहा है।सीएम के प्रयास से सहजनवा में जल्द फ्लाईओवर का निर्माण भी शुरू होगा। जिसके तहत सासंद व सहजनवा विधायक ने केन्द्रीय मंत्री से मिलकर पत्रक सौंपकर बताया गोरखपुर के सहजनवाँ में NH 27 गोरखपुर से लखनऊ को जाती है।

NH 27 के दोनों तरफ पूर्वाचल का सबसे बड़ा औद्योगिक केंद्र

NH 27 के दोनों तरफ पूर्वाचल का सबसे बड़ा औद्योगिक केंद्र GIDA बसा हुआ है। हाइवे के दोनों तरफ कई डिग्री कालेज, महिला डिग्री कालेज, सहजनवाँ बाजार, ट्रांसपोर्ट नगर,अनेक बड़े होटल, मिनी स्टेडियम और अटल आवासीय विद्यालय आदि स्थित है। जिसके कारण प्रतिदिन लाखों लोगों का आवागमन रहता है। यहाँ अनेक बड़ी-बड़ी अन्तराष्ट्रीय कम्पनियाँ कार्यरत है।सेक्टर 22 में ट्रांसपोर्टनगर स्थानों पर आए दिन भीषण जाम की स्थिति बनी रहती है। जिसके कारण हमेशा लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है।

सभी कट बंद होने से हो रही है यात्रियों को परेशानी

काफी दिनों से जीरो प्वाइंट से सहजनवा तक सभी कट बन्द होने से स्थानीय व बाहरी लोगों व शिक्षक एवं विद्यार्थीयों को आठ दस किलोमीटर घूमकर लेन बदलना पङता है।परिवहन मंत्री को सासंद व विधायक ने फ्लाईओवर निर्माण की मांग करते हुए पत्रक सौंपा।जिसपर मंत्री ने जल्द उनकी मांग पूरी करने आश्वासन दिया।

औद्योगिक विकास के लिए अत्यंत आवश्यक है।

गोरखपुर के सांसद रवि किशन शुक्ल और सहजनवां विधायक प्रदीप शुक्ल ने केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात कर एनएच-27 पर बोक्टा से सहजनवां तक एलिवेटेड फ्लाईओवर निर्माण की मांग की। सांसद और विधायक ने केंद्रीय मंत्री को इस संबंध में एक पत्र सौंपते हुए कहा कि यह फ्लाईओवर क्षेत्र के सुचारु यातायात और औद्योगिक विकास के लिए अत्यंत आवश्यक है।

केंद्रीय मंत्री से मिला सकारात्मक आश्वासन

सांसद रवि किशन और विधायक प्रदीप शुक्ल ने बताया कि केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने इस परियोजना पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करने और जल्द स्वीकृति देने का आश्वासन दिया है। इस फ्लाईओवर के निर्माण से न केवल यातायात व्यवस्था सुगम होगी, बल्कि औद्योगिक इकाइयों के संचालन में भी तेजी आएगी।

परियोजना की मंजूरी पर टिकी नजरें

गोरखपुर और सहजनवां के नागरिकों के लिए यह फ्लाईओवर यातायात की प्रमुख समस्या का स्थायी समाधान साबित हो सकता है। सांसद और विधायक के इस प्रयास से क्षेत्र के औद्योगिक और आर्थिक विकास को नई दिशा मिलने की उम्मीद है। अब देखना यह होगा कि इस परियोजना को मंजूरी कब तक मिलती है और निर्माण कार्य कब शुरू होता है।

Hindi News / Gorakhpur / NH 27 पर एलिवेटेड फ्लाईओवर की मांग, केंद्रीय मंत्री से सांसद संग मिले BJP विधायक प्रदीप शुक्ला

ट्रेंडिंग वीडियो