scriptDDU के हॉस्टल में स्थापित हुआ RO और चिल्ड वाटर प्लांट , कुलपति ने किया लोकार्पण…सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया का जताया आभार | RO and chilled water plant installed in the hostel, Vice Chancellor inaugurated it… expressed gratitude to Central Bank of India | Patrika News
गोरखपुर

DDU के हॉस्टल में स्थापित हुआ RO और चिल्ड वाटर प्लांट , कुलपति ने किया लोकार्पण…सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया का जताया आभार

DDU गोरखपुर यूनिवर्सिटी में इस गर्मी में हॉस्टलर्स को ठंडे पानी के लिए जहमत नहीं उठानी पड़ेगी। सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया ने आरपी शुक्ला हॉस्टल में RO और वाटर प्लांट लगवाया है।

गोरखपुरMar 19, 2025 / 03:24 pm

anoop shukla

सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया द्वारा आज DDU गोरखपुर विश्वविद्यालय के आरपी शुक्ला छात्रावास में स्थापित नि:शुल्क आरओ व चिल्ड वाटर प्लांट का लोकार्पण विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफेसर पूनम टंडन ने किया। इस अवसर पर सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया के रीजनल हेड राकेश सिंह एवं मैनेजर (एचआर) संदीप जायसवाल, रमाशंकर शुक्ल, सचिव सद्गुरु संगठन समिति.अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो. अनुभूति दुबे, छात्रावास के मुख्य अभिरक्षक प्रोफेसर शिवाकांत सिंह, अभिरक्षक प्रोफेसर गोपाल प्रसाद, अधीक्षक डॉ संजय कुमार, डॉक्टर पवन कुमार, डॉक्टर नरेंद्र कुमार, एवं प्रोफेसर धनंजय कुमार तथा सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया के महत्वपूर्ण पदाधिकारी उपस्थित थे।
यह भी पढ़ें

शिक्षामित्रों के लिए बड़ी खबर! मानदेय बढ़ाने पर एक महीने में यूपी सरकार को लेना होगा निर्णय, हाईकोर्ट ने दिया आदेश

प्रो. पूनम टंडन, कुलपति

इस अवसर पर कुलपति प्रो. पूनम टंडन ने कहा कि हम सभी के लिए जल ही जीवन है, लेकिन आजकल शुद्ध जल मिलना मुश्किल हो गया है। दूषित जल पीने से तरह-तरह की बीमारियां होने लगी है। ऐसे में मानव जीवन के लिए सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया की यह पहल स्वागत योग्य है। इसका लाभ यहां रहने वाले छात्रावासियों को मिलेगा।

रीजनल हेड, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया

सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया के शाखा के रीजनल हेड राकेश सिंह ने कहा कि सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया अपनी सामाजिक जिम्मेदारी को बखूबी समझता है और इस जिम्मेदारी को पूरा करने के लिए हमेशा प्रयासरत रहता है। इसी क्रम को आगे बढ़ाते हुए सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया ने यह कदम उठाया है।

प्रो. अनुभूति दुबे, अधिष्ठाता

इस अवसर पर अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो. अनुभूति दुबे ने कहा इस भीषण गर्मी में हम सब के लिए जल प्राणवायु की तरह है। लेकिन जनसंख्या के दबाव, प्रदूषण और अन्य कारणों की वजह से शुद्ध जल सभी के लिए उपलब्ध होना मुश्किल हो गया है। इस आरओ प्लांट के लगने से यहां आने वाले सभी लोगों को शुद्ध जल निशुल्क उपलब्ध हो सकेगा।

प्रो. गोपाल प्रसाद, अभिरक्षक

इस अवसर पर छात्रावास के अभिरक्षक प्रोफेसर गोपाल प्रसाद ने कहा कि आज का यह अवसर हमारे लिए बेहद महत्वपूर्ण है, क्योंकि हम स्वच्छ और शुद्ध जल उपलब्ध कराने की दिशा में एक और महत्वपूर्ण कदम बढ़ा रहे हैं। पानी जीवन का मूल आधार है, और शुद्ध पेयजल की उपलब्धता हर नागरिक का अधिकार है। इस RO प्लांट/प्योरीफायर की स्थापना से हम न केवल स्वस्थ जीवन को प्रोत्साहित करेंगे, बल्कि जलजनित बीमारियों से भी बचाव कर सकेंगे। इस अवसर पर छात्रावास के सभी विद्यार्थी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

Hindi News / Gorakhpur / DDU के हॉस्टल में स्थापित हुआ RO और चिल्ड वाटर प्लांट , कुलपति ने किया लोकार्पण…सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया का जताया आभार

ट्रेंडिंग वीडियो