प्रो. पूनम टंडन, कुलपति
इस अवसर पर कुलपति प्रो. पूनम टंडन ने कहा कि हम सभी के लिए जल ही जीवन है, लेकिन आजकल शुद्ध जल मिलना मुश्किल हो गया है। दूषित जल पीने से तरह-तरह की बीमारियां होने लगी है। ऐसे में मानव जीवन के लिए सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया की यह पहल स्वागत योग्य है। इसका लाभ यहां रहने वाले छात्रावासियों को मिलेगा।
रीजनल हेड, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया
सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया के शाखा के रीजनल हेड राकेश सिंह ने कहा कि सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया अपनी सामाजिक जिम्मेदारी को बखूबी समझता है और इस जिम्मेदारी को पूरा करने के लिए हमेशा प्रयासरत रहता है। इसी क्रम को आगे बढ़ाते हुए सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया ने यह कदम उठाया है।
प्रो. अनुभूति दुबे, अधिष्ठाता
इस अवसर पर अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो. अनुभूति दुबे ने कहा इस भीषण गर्मी में हम सब के लिए जल प्राणवायु की तरह है। लेकिन जनसंख्या के दबाव, प्रदूषण और अन्य कारणों की वजह से शुद्ध जल सभी के लिए उपलब्ध होना मुश्किल हो गया है। इस आरओ प्लांट के लगने से यहां आने वाले सभी लोगों को शुद्ध जल निशुल्क उपलब्ध हो सकेगा।
प्रो. गोपाल प्रसाद, अभिरक्षक
इस अवसर पर छात्रावास के अभिरक्षक प्रोफेसर गोपाल प्रसाद ने कहा कि आज का यह अवसर हमारे लिए बेहद महत्वपूर्ण है, क्योंकि हम स्वच्छ और शुद्ध जल उपलब्ध कराने की दिशा में एक और महत्वपूर्ण कदम बढ़ा रहे हैं। पानी जीवन का मूल आधार है, और शुद्ध पेयजल की उपलब्धता हर नागरिक का अधिकार है। इस RO प्लांट/प्योरीफायर की स्थापना से हम न केवल स्वस्थ जीवन को प्रोत्साहित करेंगे, बल्कि जलजनित बीमारियों से भी बचाव कर सकेंगे। इस अवसर पर छात्रावास के सभी विद्यार्थी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।