scriptनशेडी बेटे ने ईंट से कूचकर मां की किया हत्या…सात साल पहले बड़े बेटे ने भी इसी घर में कर लिया था सुसाइड | Drunk son killed his mother by hitting her with a brick… Seven years ago, the elder son had also committed suicide in the same house | Patrika News
गोरखपुर

नशेडी बेटे ने ईंट से कूचकर मां की किया हत्या…सात साल पहले बड़े बेटे ने भी इसी घर में कर लिया था सुसाइड

गोरखपुर में हत्या की जघन्य वारदात हुई है, जिले के शाहपुर थानाक्षेत्र में एक बेटे ने ही अपने मां की ईंट से कूचकर हत्या कर दी। मामला तब खुला जा पुलिस दरवाजा तोड़कर कमरे में घुसी जहां बेदर्दी से हत्या कर बुजुर्ग महिला की लाश पड़ी थी, इस घटना के बाद बेटा ताला लगाकर फरार हो गया था।

गोरखपुरMar 19, 2025 / 07:42 pm

anoop shukla

गोरखपुर में दिल दहला देने वाली हत्या की वारदात हुई है। जिले के शाहपुर थानाक्षेत्र में एक बेटे ने ही अपने मां की ईंट से कूच कर हत्या कर दी, इतना ही नहीं इसके बाद वह कमरे की धुलाई किया फिर घर में ताला लगा कर फरार हो गया।पड़ोसियों के सूचना में मंगलवार की रात में पुलिस पहुंची तो कमरे में फर्श पर पड़ा खून से लथपथ शव मिला।आरोपी बेटे की तलाश चल रही है।
यह भी पढ़ें

मेरठ हत्याकांड: ‘लड़की ही बदतमीज थी हमारी’, सौरभ की निर्मम हत्या पर मुस्कान के मां-बाप ने बेटी के लिए मांगी मौत

बड़ा बेटा भी इसी घर में कर लिया था सुसाइड

शाहपुर थानाक्षेत्र के आवास विकास कालोनी में बुजुर्ग महिला मंजू देवी अपने बेटे दुर्गेश दूबे के साथ रहती थीं, पति राधावर दुबे की मौत पहले ही हो चुकी है। ये लोग मूल रूप से चौरीचौरा थाना क्षेत्र के मीठा बेल ब्रह्मपुर गांव के रहने वाले हैं। पड़ोसियों के मुताबिक दुर्गेश शराब पीने का आदी है इस कारण उसकी पत्नी इसे पहले ही छोड़ कर चली गई है, बड़े भाई ने सात वर्ष पहले ही इसी घर में आत्महत्या कर लिया था।

पुलिस ने तोड़ा दरवाजा, खून से लथपथ पड़ा था मंजू का शव

मंगलवार सुबह से घर का दरवाजा बंद देख पड़ोसियों को संदेह हुआ। देर रात जब दरवाजा नहीं खुला तो उन्होंने शाहपुर थाना पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने रात करीब एक बजे दरवाजा तोड़कर देखा तो मंजू देवी का खून से लथपथ शव पड़ा था। चेहरे पर ईंट से वार किए जाने के गहरे निशान थे। CO गोरखनाथ रवि कुमार सिंह ने बताया कि आरोपी बेटे की तलाश चल रही है जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Hindi News / Gorakhpur / नशेडी बेटे ने ईंट से कूचकर मां की किया हत्या…सात साल पहले बड़े बेटे ने भी इसी घर में कर लिया था सुसाइड

ट्रेंडिंग वीडियो