scriptगोरखपुर में मचा है सूदखोरों का आतंक, फिर एक व्यापारी ने दी जान…वीडियो में लगाया सनसनीखेज इल्ज़ाम | The terror of moneylenders is not stopping in Gorakhpur, again a businessman committed suicide… in video | Patrika News
गोरखपुर

गोरखपुर में मचा है सूदखोरों का आतंक, फिर एक व्यापारी ने दी जान…वीडियो में लगाया सनसनीखेज इल्ज़ाम

गोरखपुर में फिर एक व्यापारी सूदखोरों की बलि चढ़ गया है। घटना बड़हलगंज थानाक्षेत्र की है जहां एक व्यापारी ने व्यापार के लिए सूद पर पैसा लिया था। उसने तिगुना सूद तक दे चुका था इसके बाद भी सूदखोर उसका आए दिन टार्चर कर रहे थे।

गोरखपुरMar 20, 2025 / 07:45 pm

anoop shukla

गोरखपुर में सूदखोरों से परेशान एक और व्यापारी ने सुसाइड कर किया है। इसके पहले व्यायारी ने वीडियो भी बनाया जिसमें उसने सीधे सीधे दो सूदखोरों को अपनी मौत का जिम्मेदार ठहराया है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल की।
यह भी पढ़ें

नाले में मिला लापता युवक का शव, हत्या की आशंका, परिजनों ने हाईवे किया जाम, जाने मामला

खाना खाने के बाद घर से निकले, सुबह फंदे से लटकती मिली लाश

बड़हलगंज थानाक्षेत्र के साऊखोर गांव निवासी अजय तिवारी मंगलवार रात को खाना खाने के बाद घर से निकल गए। जब पूरी रात घर नहीं लौटे तब बुधवार सुबह परिजनों ने उनकी खोजबीन शुरू की। जब कहीं पता नहीं चला तो उनके मोबाइल पर कॉल किया गया तो रिंग बाउंड्री में ही सुनाई दी। खोजबीन करने पर वहां बने एक छोटे घारी में पहुंचने पर लोग सहम गए, परिजनो ने वहां पहुंचकर देखा तो उनका शव फंदे से लटक रहा था।

मौत से पहले बनाए वीडियो, दो सूदखोरों को बताए मौत का जिम्मेदार

बदहवास परिजन इसकी सूचना बड़हलगंज पुलिस को दिए। पुलिस ने मोबाइल चेक किया तो उसमें दो वीडियो मिले। इसमें अजय सूदखोरों से रुपया लेने के एवज में अब तक तीन गुना तक दे देने की बात बोल रहे हैं, वे यह भी कह रहे हैं कि इसके बाद भी सूदखोर हर दिन जीना मुहाल कर दिए हैं। परिवार में हर दिन कलह हो रहा है जिससे ऊब कर अब जिंदगी खत्म कर रहा हूं। वीडियो में उन्होंने दो सूदखोरों सर्वेश और प्रकाश राय को मौत का सीधे जिम्मेदार ठहराए हैं। पत्नी अनुराधा ने तहरीर देकर पड़ोसी गांव निवासी सर्वेश और प्रकाश राय पर पति को परेशान करने का आरोप लगाया। एसपी दक्षिणी जितेंद्र कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। जांच के बाद दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

Hindi News / Gorakhpur / गोरखपुर में मचा है सूदखोरों का आतंक, फिर एक व्यापारी ने दी जान…वीडियो में लगाया सनसनीखेज इल्ज़ाम

ट्रेंडिंग वीडियो