इन बुक स्टोर्स पर हुई छापेमारी, मिलीं नकली किताबे
गुरुवार को बक्शीपुर के किताब की दुकानों पर प्रकाशक के छापे में 97 किताबें नकली मिली हैं। प्रकाशक फर्म की ओर से ललित सरदाना की तहरीर पर नेशनल बुक डिस्ट्रीब्यूटर के अतीश कुमार, द्विवेदी बुक डिपो के डीएम दुबे, भाई जी बुक डिपो के ब्रजेश यादव व गंगाराम बुक डिपो के पंकज कुमार के विरुद्ध कापीराइट एक्ट में केस दर्ज किया गया है।
बक्शीपुर बुक मार्केट में छापा पड़ते ही अफरा-तफरी मच गई।
भारती भवन पब्लिकेशंस की नकली किताबें बरामद
प्रकाशक कंपनी के अधिकारी कोतवाली पुलिस के साथ दुकानों पर पहुंचे। कर्मचारी दुकानों से निकलने लगे। कई दुकानदार किताबें छिपाने लगे। कंपनी के प्रतिनिधि ललित सरदाना ने बताया कि भारती भवन पीएनडी की पुस्तकों की नकल बेचने की शिकायत मिली थी। जब जांच की गई तो सूचना सही मिली। छापे से पहले दुकानों पर जाकर कंपनी के लोगों ने इसकी जांच भी की थी। फिजिक्स, मैथमेटिक्स किताबों की नकल इन दुकानों पर उपलब्ध थी। ललित सरदाना ने बताया कि नेशनल बुक डिस्ट्रिब्यूटर से 56 पुस्तकें, द्विवेदी बुक डिपो से 10, भाई जी बुक डिपो से 12 व गंगा राय बुक डिपो से 19 पुस्तकें मिली हैं। इतने बड़े पैमाने पर इस छापेमारी से बक्शीपुर में हड़कंप मचा है।