scriptयूपी के इस शहर में भारती भवन पब्लिकेशंस की बिक रही थीं नकली किताबें, छापेमारी से मचा हड़कंप | Patrika News
गोरखपुर

यूपी के इस शहर में भारती भवन पब्लिकेशंस की बिक रही थीं नकली किताबें, छापेमारी से मचा हड़कंप

गोरखपुर में गुरुवार को शहर के बुक मार्केट बक्शीपुर में जबरदस्त छापेमारी अभियान चला। यह पूरा मामला एक प्रतिष्ठित कंपनी की नकली किताबें बेचने की शिकायत पर हुआ। इस दौरान दुकानदारों में अफरातफरी मची रही।

गोरखपुरMar 21, 2025 / 05:10 am

anoop shukla

गोरखपुर जिले के सबसे बड़े बुक मार्केट कोतवाली थानाक्षेत्र के बक्शीपुर में गुरुवार को एक प्रतिष्ठित प्रकाशन की नकली किताबें बेचने की शिकायत पर प्रकाशक की ओर से बुधवार की शाम को कोतवाली पुलिस के सहयोग से छापा मारा गया। इस दौरान चार दुकानदार नकली किताबें बेचते मिले हैं। उनपर कोतवाली थाने में कापी राइट एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है। दिल्ली के भारती भवन पब्लिकेशंस एंड डिस्ट्रीब्यूटर्स की ओर से प्रकाशित किताबों की नकल यहां बेची जा रही थी।
यह भी पढ़ें

UP Government: सरकार की इस योजना के तहत,1423 युवाओं को मिला 55 करोड़ का ऋण, जानिए पूरी योजना

इन बुक स्टोर्स पर हुई छापेमारी, मिलीं नकली किताबे

गुरुवार को बक्शीपुर के किताब की दुकानों पर प्रकाशक के छापे में 97 किताबें नकली मिली हैं। प्रकाशक फर्म की ओर से ललित सरदाना की तहरीर पर नेशनल बुक डिस्ट्रीब्यूटर के अतीश कुमार, द्विवेदी बुक डिपो के डीएम दुबे, भाई जी बुक डिपो के ब्रजेश यादव व गंगाराम बुक डिपो के पंकज कुमार के विरुद्ध कापीराइट एक्ट में केस दर्ज किया गया है।
बक्शीपुर बुक मार्केट में छापा पड़ते ही अफरा-तफरी मच गई।

भारती भवन पब्लिकेशंस की नकली किताबें बरामद

प्रकाशक कंपनी के अधिकारी कोतवाली पुलिस के साथ दुकानों पर पहुंचे। कर्मचारी दुकानों से निकलने लगे। कई दुकानदार किताबें छिपाने लगे। कंपनी के प्रतिनिधि ललित सरदाना ने बताया कि भारती भवन पीएनडी की पुस्तकों की नकल बेचने की शिकायत मिली थी। जब जांच की गई तो सूचना सही मिली। छापे से पहले दुकानों पर जाकर कंपनी के लोगों ने इसकी जांच भी की थी। फिजिक्स, मैथमेटिक्स किताबों की नकल इन दुकानों पर उपलब्ध थी। ललित सरदाना ने बताया कि नेशनल बुक डिस्ट्रिब्यूटर से 56 पुस्तकें, द्विवेदी बुक डिपो से 10, भाई जी बुक डिपो से 12 व गंगा राय बुक डिपो से 19 पुस्तकें मिली हैं। इतने बड़े पैमाने पर इस छापेमारी से बक्शीपुर में हड़कंप मचा है।

Hindi News / Gorakhpur / यूपी के इस शहर में भारती भवन पब्लिकेशंस की बिक रही थीं नकली किताबें, छापेमारी से मचा हड़कंप

ट्रेंडिंग वीडियो