डिंडौरी में पुलिस आरक्षक की शिकायत पर बीजेपी जिला अध्यक्ष चमरू सिंह नेताम के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। आरक्षक हेमंत मरावी की शिकायत पर यह केस दर्ज किया गया है। वे मंडला जिले के मोहगांव थाने में पदस्थ हैं और गुरुवार को सीएम के कार्यक्रम को देखते हुए उनकी पलकी रोड घाट पर ड्यूटी लगाई गई थी।
आरक्षक हेमंत मरावी के मुताबिक पलकी रोड घाट पर बीजेपी जिला अध्यक्ष चमरू सिंह नेताम की गाड़ी सीएम डॉ. मोहन यादव के काफिले में घुसने लगी। उनकी ड्यूटी वहीं लगी थी इसलिए उन्होंने तुरंत जिलाध्यक्ष की कार को रोक लिया। इसपर बीजेपी जिलाध्यक्ष गुस्सा उठे और वर्दी उतरवाने की धमकी दी। दोपहर करीब साढ़े तीन बजे यह घटना हुई थी।
इस मामले में अब आरक्षक हेमंत मरावी की शिकायत पर शाहपुर थाने में बीजेपी जिला अध्यक्ष चमरू सिंह नेताम पर एफआईआर दर्ज की गई है। उनपर शासकीय कार्य में बाधा डालने सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज किया गया है।
इधर बीजेपी जिलाध्यक्ष चमरू सिंह नेताम ने ऐसी घटना या विवाद से स्पष्ट इंकार कर दिया है। उन्होंने पार्टी संगठन के वरिष्ठ पदाधिकारियों को मामले की जानकारी देने की भी बात कही है। बता दें कि गुरुवार को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव डिंडोरी गए थे। वे बालपुर पहुंचकर वीरांगना रानी अवंतीबाई के बलिदान दिवस कार्यक्रम में शामिल हुए थे।