रेलवे को हुई 200 करोड़ की कमाई
हिमांशु बडोनी ने बताया कि 2019 में हुए कुंभ मेले में रेलवे की कमाई 35 करोड़ रुपए थी जबकि इस बार यह आंकड़ा 200 करोड़ रुपए तक पहुंच गया है। यह रेलवे के लिए एक बड़ी उपलब्धि है। रेलवे प्रशासन ने यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए विशेष ट्रेनों, बेहतर समय प्रबंधन और सुरक्षा व्यवस्था को प्राथमिकता दी। श्रद्धालुओं ने भी रेलवे की सेवाओं का भरपूर लाभ उठाया और कुंभ में सुगम यात्रा सुनिश्चित करने के लिए रेलवे अपनी इस सफलता को एक बड़ी उपलब्धि मानता है।
महाकुंभ में इस बार रेलवे ने बड़ी भूमिका अदा की है। महाकुंभ में श्रद्धालुओं के आवागमन में रेलवे की अहम भूमिका रही। रेलवे ने टिकट बिक्री का भी रिकॉर्ड बनाया। इसके अलावा यात्रियों के लिए कई तरह की सुविधाएं मुहैया कराई गईं। महाकुंभ के दौरान कई विशेष ट्रेन चलाई गई हैं।