जानकारी अनुसार गैस गोदाम के पास बन रहे ओवरब्रिज निर्माण के बाद से ही करीब चार महीने से रोडवेज की सभी बसें राजमार्ग से गुजर रही थी, जिससे यात्रियों को परेशानी हो रही थी। गर्मी में उनियारा कट पर यात्रियों के लिए छाया या पानी में बैठने की सुविधा नहीं होने से उन्हें चिलचिलाती धूप खड़ा रहना पड़ता था। राजस्थान पत्रिका द्वारा तीन अप्रेल को चिलचिलाती धूप में कर रहे बसों का इंतजार शीर्षक से खबर प्रकाशित होने के बाद रोडवेज प्रबंधक बूंदी घनश्याम गौड़ ने दो कर्मचारियों को नए बस स्टैंड के पास बेशखा स्थित कट पर खड़ा करवाकर देवली से बूंदी कोटा जाने वाली सभी बसों को कस्बे के बस स्टैंड से होकर निकलवा रहे हैं।
कस्बे के लोग व यात्री काफी समय से रोडवेज बसों को बस स्टैंड से गुजारने की मांग चल रही थी। ऐसे में यहां पर 2 दिन से रोडवेज के दो कर्मचारियों को नये बस स्टैंड पर खड़ा कर सभी बसों को कस्बे के बस स्टैंड से निकाल रहे हैं। फिलहाल देवली की ओर से जितनी भी बसे कोटा बूंदी जा रही हैं। सभी बसें कस्बे के बस स्टैंड से निकल रही हैं। चालकों को हिदायत दी है कि वे आदतों में सुधार कर ले। अन्यथा कार्रवाई की जाएगी।
घनश्याम गौड़, आगार प्रबंधक, बूंदी।