scriptPetrol Diesel Price: कल से पेट्रोल-डीजल पर 2 रुपया ज्यादा टैक्स वसूलेगी सरकार | Petrol Diesel Price: Petrol and diesel will be costlier by Rs 2 from Tuesday, government has increased excise duty | Patrika News
कारोबार

Petrol Diesel Price: कल से पेट्रोल-डीजल पर 2 रुपया ज्यादा टैक्स वसूलेगी सरकार

सरकार द्वारा जारी आदेश में कहा गया कि पेट्रोल पर उत्पाद शुल्क 13 रुपये प्रति लीटर और डीजल पर 10 रुपये प्रति लीटर कर दिया है। 

भारतApr 07, 2025 / 07:54 pm

Ashib Khan

Petrol Diesel Price: केंद्र सरकार ने पेट्रोल-डीजल पर एक्साइज ड्यूटी बढ़ाने का फैसला लिया है। सरकार ने 2 रुपये प्रति लीटर एक्साइज ड्यूटी बढ़ा दी है। हालांकि केंद्र सरकार द्वारा एक्साइज ड्यूटी बढ़ाने के बाद भी लोगों की जेब पर कोई अतिरिक्त भार नहीं पढ़ेगा, क्योंकि एक्साइज ड्यूटी बढ़ाने के आधे घंटे बाद ही स्पष्ट हो गया है कि इससे पेट्रोल-डीजल के दामों में बढ़ोतरी नहीं होगी। इसे कच्चे तेल की घटी कीमतों से एडजस्ट किया जाएगा। इसके अलावा सरकार ने घरेलू गैस सिलेंडर के दामों में 50 रुपये की बढ़ोतरी की है।

सरकार ने आदेश किया जारी

बता दें कि सरकार ने इसको लेकर आदेश भी जारी कर दिया है। सरकार द्वारा जारी आदेश में कहा गया कि पेट्रोल पर उत्पाद शुल्क 13 रुपये प्रति लीटर और डीजल पर 10 रुपये प्रति लीटर कर दिया है। 

प्रमुख शहरों में पेट्रोल-डीजल के दाम

Petrol Disel Price
पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय ने एक्स पर पोस्ट कर बताया कि पीएसयू तेल विपणन कंपनियों ने सूचित किया है कि आज उत्पाद शुल्क दरों में की गई वृद्धि के बाद पेट्रोल और डीजल की खुदरा कीमतों में कोई वृद्धि नहीं होगी। केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि यदि आगे कच्चे तेल के दामों में कमी रहती है तो पेट्रोल-डीजल की कीमतों में भी गिरावट आ सकती है।

क्या होती है एक्साइज ड्यूटी

एक्साइज ड्यूटी (Excise Duty) एक प्रकार का अप्रत्यक्ष कर (Indirect Tax) होता है, जो सरकार द्वारा निर्मित वस्तुओं पर लगाया जाता है। यह कर आमतौर पर वस्तुओं के उत्पादन या निर्माण के समय लगाया जाता है, न कि उनकी बिक्री के समय। इसका मतलब है कि यह कर उत्पादक या निर्माता द्वारा वहन किया जाता है, लेकिन अंततः यह उपभोक्ता तक पहुंच जाता है, क्योंकि इसे वस्तु की कीमत में शामिल कर दिया जाता है।

Hindi News / Business / Petrol Diesel Price: कल से पेट्रोल-डीजल पर 2 रुपया ज्यादा टैक्स वसूलेगी सरकार

ट्रेंडिंग वीडियो