कस्बे में नये बस स्टैंड के निर्माण के लिए तत्कालीन ग्राम पंचायत द्वारा गरीब एक करोड रुपए खर्च किए गए हैं, लेकिन इस राशि का उपयोग नहीं हो पाया। यहां पर सामुदायिक भवन, सुलभ कंपलेक्स, यात्रियों की बैठक के लिए टीन, पानी के लिए बोरिंग, हैंडपंप, चार दीवारी, सीसी सहित कई कार्य हो रखे हैं, लेकिन तत्कालीन सरपंचों की इच्छा शक्ति के अभाव में बस स्टैंड संचालित नहीं किया जा सका। अब नए बस स्टैंड को संचालित करने के लिए नगर पालिका द्वारा प्रयास शुरू किए हैं।
45 लाख रुपए के प्रस्ताव स्वायत शासन विभाग को भेजे है। बस स्टैंड परिसर में हाई मास्ट लाइट, यात्रियों की बैठने के लिए टीन शेड ऊंचे करने, पानी की व्यवस्था, गेट निर्माण सहित अन्य सुविधा के टेंडर होंगे। उसके बाद से नया बस स्टैंड अस्तित्व में आ जाएगा।
गत दिनों भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष व राष्ट्रीय कार्य समिति के सदस्य प्रभु लाल सैनी की पहल उपखंड अधिकारी शिवराज मीणा व नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी जितेंद्र मीणा दोनों नए बस स्टैंड पर पहुंचे। जहां पर काफी देर तक ठहरकर बस स्टैंड का जायजा लिया। एवं यहां पर सुविधा बढ़ाने पर विचार किया।
जितेंद्र मीणा, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका।
प्रभुलाल सैनी, भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष।