scriptनए बस स्टैण्ड का होगा कायाकल्प, 45 लाख के प्रस्ताव भेजे, जल्द बसों का संचालन शुरू होगा | Patrika News
बूंदी

नए बस स्टैण्ड का होगा कायाकल्प, 45 लाख के प्रस्ताव भेजे, जल्द बसों का संचालन शुरू होगा

कस्बे में राष्ट्रीय राजमार्ग 52 बेशखा स्थित नया बस स्टैंड पर तत्कालीन ग्राम पंचायत द्वारा एक करोड़ रुपए खर्च कर देने के बाद भी संचालित नहीं होने से दुर्दशा का शिकार हो रहा है।

बूंदीApr 07, 2025 / 05:46 pm

पंकज जोशी

नए बस स्टैण्ड का होगा कायाकल्प, 45 लाख के प्रस्ताव भेजे, जल्द बसों का संचालन शुरू होगा

हिण्डोली.बस स्टैंड पर स्थित सामुदायिक भवन व कांप्लेक्स।

हिण्डोली. कस्बे में राष्ट्रीय राजमार्ग 52 बेशखा स्थित नया बस स्टैंड पर तत्कालीन ग्राम पंचायत द्वारा एक करोड़ रुपए खर्च कर देने के बाद भी संचालित नहीं होने से दुर्दशा का शिकार हो रहा है। अब यहां पर शीघ्र ही नगर पालिका द्वारा कुछ बजट स्वीकृत करवाकर बस स्टैंड संचालित करने की तैयारी शुरू कर दी है। पुराने बस स्टैंड पर यात्रियों के लिए छाया-पानी व बैठने की व्यवस्था नहीं है। गत चार महीने से सभी बसें बायपास से निकल रही हैं। वहां पर भी यात्रियों के लिए छाया पानी व बैठने की सुविधा नहीं है । चिलचिलाती धूप में यात्रियों को घंटों तक खड़ा रहकर बसों का इंतजार करना पड़ता है। नए बस स्टैंड के संचालन पर यात्रियों को सुविधा मिलेगी।
नगरपालिका ने शुरू किए प्रयास
कस्बे में नये बस स्टैंड के निर्माण के लिए तत्कालीन ग्राम पंचायत द्वारा गरीब एक करोड रुपए खर्च किए गए हैं, लेकिन इस राशि का उपयोग नहीं हो पाया। यहां पर सामुदायिक भवन, सुलभ कंपलेक्स, यात्रियों की बैठक के लिए टीन, पानी के लिए बोरिंग, हैंडपंप, चार दीवारी, सीसी सहित कई कार्य हो रखे हैं, लेकिन तत्कालीन सरपंचों की इच्छा शक्ति के अभाव में बस स्टैंड संचालित नहीं किया जा सका। अब नए बस स्टैंड को संचालित करने के लिए नगर पालिका द्वारा प्रयास शुरू किए हैं।
सुविधाएं जुटाएंगे
45 लाख रुपए के प्रस्ताव स्वायत शासन विभाग को भेजे है। बस स्टैंड परिसर में हाई मास्ट लाइट, यात्रियों की बैठने के लिए टीन शेड ऊंचे करने, पानी की व्यवस्था, गेट निर्माण सहित अन्य सुविधा के टेंडर होंगे। उसके बाद से नया बस स्टैंड अस्तित्व में आ जाएगा।
अधिकारियों ने किया निरीक्षण
गत दिनों भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष व राष्ट्रीय कार्य समिति के सदस्य प्रभु लाल सैनी की पहल उपखंड अधिकारी शिवराज मीणा व नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी जितेंद्र मीणा दोनों नए बस स्टैंड पर पहुंचे। जहां पर काफी देर तक ठहरकर बस स्टैंड का जायजा लिया। एवं यहां पर सुविधा बढ़ाने पर विचार किया।
यात्री हाइवे के कट पर खड़े रहते हैं। ऐसे में उन्हें असुविधा होती हैं। वह चाहे तो नए बस स्टैंड पर खड़े रहकर बसों में बैठ सकते हैं। ताकि उन्हें वहां पर बैठने, छाया पानी की सुविधा मिल सके। निर्माण कार्य की राशि स्वीकृत के बाद टेंडर प्रक्रिया शुरू हो जाएगी एवं जनता को नया बस स्टैंड मिलेगा।
जितेंद्र मीणा, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका।
कस्बे में बस स्टैंड नहीं होने से यहां पर प्रतिदिन सैकड़ों यात्री परेशान रहते हैं। गत दिनों एक शिष्टमंडल उनसे मिला एवं बस स्टैंड के निर्माण के लिए कहां, जिस पर अधिशासी अधिकारी से स्वायत्त शासन विभाग को प्रस्ताव तैयार कर भिजवाने को कहा। करीब 45 लाख के प्रस्ताव भिजवाए। राशि शीघ्र स्वीकृति जाएगी एवं अप्रैल माह के अंत में टेंडर प्रक्रिया शुरू करवाने के प्रयास होंगे। ताकि हिंडोली विधानसभा क्षेत्र के लोगों को हिंडोली बस स्टैंड पर रोडवेज बसों की आवाजाही के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा ।
प्रभुलाल सैनी, भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष।

Hindi News / Bundi / नए बस स्टैण्ड का होगा कायाकल्प, 45 लाख के प्रस्ताव भेजे, जल्द बसों का संचालन शुरू होगा

ट्रेंडिंग वीडियो