scriptठाठबाट से निकली मर्यादा पुरूषोत्तम श्री राम की शोभायात्रा, स्वागत में बिछाए पलक पावड़े | Patrika News
बूंदी

ठाठबाट से निकली मर्यादा पुरूषोत्तम श्री राम की शोभायात्रा, स्वागत में बिछाए पलक पावड़े

घर-घर भगवा छाएगा राम राज्य फिर आएगा,रामजी की निकली सवारी,रामजी की लीला है न्यारी,दुनिया चले ना श्रीराम के बिना,रामजी चले ना हनुमान के बिना सरीखे भजन और जय श्रीराम के जयघोष से रविवार को छोटीकाशी गूंज उठी। मर्यादा पुरूषोतम राम की एक झलक पाने को लोग बेताब दिखे।

बूंदीApr 07, 2025 / 12:18 pm

Narendra Agarwal

ठाठबाट से निकली मर्यादा पुरूषोत्तम श्री राम की शोभायात्रा, स्वागत में बिछाए पलक पावड़े

बूंदी में रामनवमी पर निकाली गई शोभायात्रा के दौरान बुलबुल के चबुतरे पर आरती करते हुए।

बूंदी.घर-घर भगवा छाएगा राम राज्य फिर आएगा,रामजी की निकली सवारी,रामजी की लीला है न्यारी,दुनिया चले ना श्रीराम के बिना,रामजी चले ना हनुमान के बिना सरीखे भजन और जय श्रीराम के जयघोष से रविवार को छोटीकाशी गूंज उठी। मर्यादा पुरूषोतम राम की एक झलक पाने को लोग बेताब दिखे। भक्तों के जयकारों से माहौल भक्तिमय हो गया। पग-पग होती पुष्पवर्षा से गणमान्य अभिभूत नजर आए। अवसर था रामनवमी पर विश्व हिन्दू परिषद की ओर से शहर में निकाली गई भगवान श्रीराम की शोभायात्रा का।
शाम को शोभायात्रा बालचंद पाड़ा स्थित अभयनाथ महादेव मंदिर से आरती बाद रवाना हुई। आगे आतिशी नजारे लोगों को रोमांचित करते रहे। ध्वज पताका लिए घुड़ सवार,घोड़े,ऊंट व ऊंट गाडिय़ा राजसी ठाठबाट का अहसास कराते हुए आगे बढ़ी। शोभायात्रा शहर के प्रमुख मार्गों से होती हुई मालनमासी बालाजी मंदिर प्रांगण पहुंची,जहां प्रबुद्धजनों द्वारा महाआरती की गई। डीजे की धून पर युवा झूमते हुए चल रहे थे। इसके पीछे मशक बैंड और कच्छी घोड़ी नृत्य आकर्षण का केंद्र रहे। शोभायात्रा में विहिप के नगर अध्यक्ष कुलदीप वधवा, मंत्री रामेश्वर दुबे,नगर प्रचार मंत्री नंदलाल सैनी,रामेश्वर मीणा,राजकुमार श्रृंगी, सुनील हाड़ौती,राजेश शेरगढिय़ा, परमेंद्र ङ्क्षसह हाड़ा, संदीप चतुर्वेदी, नीरज पांडे,सुरेंद्र भारद्धाज सहित कई गणमान्य लोग शामिल रहे।
ड्रोन से होती रही निगरानी
शोभायात्रा को लेकर पुख्ता इंतजाम किए गए थे। शोभायात्रा मार्ग पर जहां चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात रहा तो वहीं आसमां से ड्रोन कैमरे से भी पुलिस निगरानी करती रही। सुरक्षा में 150 से अधिक जवान तैनात किए गए, जिनमें पुलिस, आरएसी, होमगार्ड के जवान शामिल रहे।
अखाड़ेबाज दिखाते चले करतब
शोभायात्रा में अखाड़ेबाजों का दल एक से बढ़ कर एक करतब दिखाते हुए चला। युवाओं के करतब देख लोग दांतो तले अंगुलिया दबाने को मजबूर हो गए। वहीं शोभायात्रा में राम दरबार ओर अयोध्या की झांकी समेत सजेधजे रथ में भगवान श्रीराम ठाठ-बाठ के साथ पग-पग आगे बढ़ रहे थे। झांकिया आकर्षण का केंद्र रही।

Hindi News / Bundi / ठाठबाट से निकली मर्यादा पुरूषोत्तम श्री राम की शोभायात्रा, स्वागत में बिछाए पलक पावड़े

ट्रेंडिंग वीडियो