उल्लेखनीय है कि राजस्थान पत्रिका ने बार-बार हाईवे पर बढ़ते हादसों को लेकर समाचारों का प्रकाशन कर मुद्दे को उठाया था। अब नौ ब्लैक स्पॉट्स पर फ्लाईओवर स्वीकृत किए हैं। दौसा सांसद मुरारीलाल मीना ने बताया कि शीघ्र ही छह-सात ब्लैक स्पॉट्स पर भी फ्लाईओवर या अंडरब्रिज स्वीकृत होने की उम्मीद है। अन्य ब्लैक स्पॉट्स पर सड़क सुधार व लाइटिंग के कार्य होंगे।
अन्य जगह भी प्रस्तावित
सूत्रों ने बताया कि पहले चरण में 9 फ्लाईओवर की स्वीकृति मिली है। इसके बाद अन्य ब्लैक स्पॉट्स के लिए भी बजट जारी होने की संभावना है। इनमें सिकंदरा चौराहा, भाण्डारेज मोड़, महुवा, जयपुर बायपास, बैंदाड़ा मोड़ समेत अन्य जगह है। यह भी पढ़ें
7 करोड़ रुपए में यहां बनेगा बाईपास रोड, जाम से मिलेगी निजात
18 वर्ष पहले गलत स्थानों पर बना दिए थे ब्रिज
जयपुर-आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग 18 वर्ष पहले फोरलेन में कनर्वट हुआ था, तब इसमें कई तकनीकी खामी रही थी जो अब भारी पड़ रही हैं। अधिकतर ओवरब्रिज चौराहों से आगे-पीछे बना दिए, जिससे इनका उपयोग नहीं हो रहा है। सिकंदरा चौराह, मानपुर, बालाजी मोड़, कलक्ट्रेट, बस्स, कानोता सहित कई जगह ओवरब्रिज चौराहों पर नहीं होने से अब यातायात जाम लगता है तथा आए दिन दुर्घटनाओं में लोगों को जान गंवानी पड़ती है।इन जगहों पर होगा निर्माण
मेहंदीपुर बालाजी मोड़ – 29.01 करोड़मानपुर चौराहा – 31.77 करोड़
जीरोता कट – 34.57 करोड़
बांसखो फाटक – 32.41 करोड़
बस्सी चक – 29.18 करोड़
दौसा बाईपास तिवाड़ी हॉस्पिटल से कलेक्ट्रेट चौराहा – 60.94 करोड़
पुलिस लाइन चौराहा- 34.59 करोड़
कानोता बस स्टैंड – 33.78 करोड़
इनका कहना है…
नेशनल हाईवे 21 पर ब्लैक स्पॉट को चिन्हित कर गत दिनों सडक़ और परिवहन मंत्री नितिन गडकऱी से मिलकर ओवरब्रिज व अंडरपास निर्माण की मांग की थी। शीतकालीन सत्र में संसद में उठाया था। अब 9 ब्लैक स्पॉट पर निर्माण की स्वीकृति मिल गई है, 7 प्रक्रियाधीन हैं। जनता की सुरक्षा को प्राथमिकता पर रखकर सडक़ दुर्घटनाओं को कम करने के लिए प्रयास कर रहे हैं। संबंधित अधिकारियों से इस कार्य को जल्द पूरा करने के लिए भी कहा गया है। मुरारीलाल मीना, सांसद दौसा