scriptबल्ले-बल्ले! इन 8 नए रुट पर राजस्थान रोडवेज करेगा बसों का संचालन, युवाओं से मांगे आवेदन, इस पद पर करेंगे नियुक्ति | Rajasthan Roadways New Conductor Bharti For Buses Will Operate On 8 New Oral Route Of Jhalawar | Patrika News
झालावाड़

बल्ले-बल्ले! इन 8 नए रुट पर राजस्थान रोडवेज करेगा बसों का संचालन, युवाओं से मांगे आवेदन, इस पद पर करेंगे नियुक्ति

Buses On 8 Rural Routes: राजस्थान रोडवेज निगम की ओर से आठ नए रूट बनाए गए है।रूट के बीच आने वाले ग्रामीण क्षेत्रों में होकर ये बसे चलेंगी।

झालावाड़Apr 06, 2025 / 02:07 pm

Akshita Deora

Rajasthan Roadways Good News

Rajasthan Roadways Good News

Rajasthan Roadways Good News: राजस्थान रोडवेज अब आठ ग्रामीण रूट पर बसों का संचालन करेगा। ऐसे में लंबे समय से बंद ग्रामीण परिवहन सेवाएं फिर से बहाल हो सकेंगी। नए रूट पर बसें शुरू होने के बाद ग्रामीणों को भी आवागमन में परेशानी नहीं होगी। इन आठ रूट पर कोई भी व्यक्ति अपनी 17 से 40 सीटर वाली बस लगा सकता है। इसके लिए उसे रोडवेज के नियमों का पूरी तरह से पालन करना होगा।

ये बनाए नए आठ रूट

जिले में राजस्थान रोडवेज निगम की ओर से आठ नए रूट बनाए गए है। जिनमें पिड़ावा से झालावाड़, झालावाड़ से पिड़ावा, लुहारिया से झालावाड़, झालावाड़ से लुहारिया, बरखेडा से झालावाड़, झालावाड़ से बरखेड़ा, डग से झालावाड़, झालावाड़ से डग,जावर से झालावाड, झालावाड़ से जावर, गाडरवाडा नूरजी से झालावाड़, झालावाड़ से गाडरवाड़ा नूरजी, पगारिया से झालावाड़, झालावाड़ से पगारिया, कोलूखेडी से झालावाड़, झालावाड़ से कोलूखेडी इन आठ रूट पर बस चलाई जाएगी। इन रूट के बीच आने वाले ग्रामीण क्षेत्रों में होकर ये बसे चलेंगी।

युवाओं से मांगे आवेदन

रोडवेज में नए रूट पर बसे चलाने के लिए सिविल डिफेंस के युवाओं की सेवाएं परिचालक पद पर ली जाएगी। सिविल डिफेंस (स्वयं सेवक) से अनुबंध करने से पहले उनके सभी आवश्यक प्रमाण-पत्र और अंडरटेकिंग भी ली जाएगी। हालांकि गत दिनों 40 पदों के लिए आवेदन मांगे थे, लेकिन 14 ही युवाओं ने इसमें रूचि दिखाई है। अब फिर से 26 युवाओं को लिया जाएगा।
यह भी पढ़ें

रेलवे ने दे दी Valley Queen Heritage Train को लेकर बड़ी खुशखबरी, 172 पुलों और सुरंगों से गुजरती है

स्वयं सेवकों को इतना मिलेगा मानदेय

सिविल डिफेंस के स्वयं सेवकों को राजस्थान सरकार द्वारा निर्धारित दर पर 767 रुपए प्रतिदिन के अनुसार मानदेय दिया जाएगा। स्वयं सेवकों को परिचालक के पदों पर नियुक्त किए जाने के बादए वे निगम द्वारा निर्धारित किराए के अनुसार यात्री टिकट जारी करेंगे। सभी संकलित राजस्वए ईटीआईएम मशनी, टिकट बैग आदि को निगम के कोष में जमा करेंगे।

इतने परिचालकों की कमी

झालावाड़ डिपो में करीब 40 परिचालकों की कमी चल रही थी। ऐसे में कई बार परिचालकों की कमी की वजह से बसे समय पर रवाना नहीं हो पा रही थी। लेकिन अब इस समस्या से निजात मिल सकेगी। स्वयं सेवकों को रोडवेज डिपो की ओर से करीब 23 हजार प्रतिमाह वेतन दिया जाएगा।
पूर्व में संचालित होती थी यहां रोडवेज बसें : डग, मनोहरथाना तक के गांव होंगे कवर, परिवहन की परेशानी होगी दूर

जिले में राजस्थान रोडवेज आठ नए ग्रामीण रूट पर करेगा बसों का संचालन


सिविल डिफेंस के युवाओं को मौका दिया जाएगा। इसके लिए 26 युवाओं की जरूरत है। कोई भी युवा अपनी 17 सीटर या उससे अधिक सीट वाली बस निगम में अनुबंध के आधार लगा सकता है। इसके लिए उसे 1.50 रुपए प्रति किमी किराया देय होगा। आठ नए रूट खोले गए है, जिन पर कोई भी अपनी बस लगा सकता है।
पवन सैनी, चीफ मैनेजर रोडवेज डिपो, झालावाड़

यह भी पढ़ें

Good News: सरकार किसानों को देगी 9 लाख 90 हजार रुपए की सब्सिडी, इस योजना से बेरोजगारों को भी मिलेगा रोजगार

बस लगाने के लिए इन नियमों का पालन जरूरी

योजना के तहत उक्त मार्गों पर 17 सीटर या उससे अधिक सीटर डीलक्स बसों का संचालन किया जाना है।
वाहन स्वामी को वाहन पर निगम का लोगो लगाते हुए वाहन राजस्थान राज्य प्रथ परिवहन निगम की सहभागिता से संचालित अंकित करवाना होगा।

वाहन निगम के बस स्टैंडों से वाहन को संचालित करने की अनुमति होगी।
यात्रियों से वसूल किए जाने वाला किराया1.50 रुपए प्रति किमी प्रति सीट निर्धारित किया गया है।

वाहन संचालन से संबंधित समस्त खर्चे वाहन स्वामी के द्वारा ही उठाने होंगे।

वाहन से प्राप्त समस्त राजस्व वाहन स्वामी का होगा।
वाहन का संचालन राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम की सहभागिता से होगा, जिसकी एवज में निगम को न्यूनतम 0.23 रूपए प्रति सीट प्रति किमी प्रति वाहन निगम को देय होगा।

यात्रियों को निगम द्वारा दी जा रही समस्य नि:शुल्क सुविधाएं नियमानुसार देय होगी।

Hindi News / Jhalawar / बल्ले-बल्ले! इन 8 नए रुट पर राजस्थान रोडवेज करेगा बसों का संचालन, युवाओं से मांगे आवेदन, इस पद पर करेंगे नियुक्ति

ट्रेंडिंग वीडियो