scriptजयपुर का बस स्टैंड हो गया शिफ्ट, अब यहां से नहीं चलेगी रोडवेज और प्राइवेट बसें | Jaipur Bus Stand Shifted From Today Narayan Singh Circle Bus Stand Will Stop From 1st April No Private And Roadways Bus Will Run | Patrika News
जयपुर

जयपुर का बस स्टैंड हो गया शिफ्ट, अब यहां से नहीं चलेगी रोडवेज और प्राइवेट बसें

नारायण सिंह सर्कल पर बसों का संचालन सख्ती से बंद कराने के लिए मंगलवार को आरटीओ के उड़नदस्ते तैनात रहेंगे। ये बसों पर कार्रवाई करेंगे।

जयपुरApr 01, 2025 / 08:40 am

Akshita Deora

narayan-singh-circle-bus-stand
Jaipur Bus Stand Shift: नारायण सिंह सर्कल पर मंगलवार से निजी और रोडवेज बसों का संचालन बंद हो जाएगा। रोडवेज, परिवहन विभाग और यातायात पुलिस ने इसकी तैयारियां पूरी कर ली हैं। उधर, आरटीओ झालाना में निजी बस संचालकों की बैठक हुई, जिसमें उन्हें मंगलवार से बसों का संचालन नारायण सिंह सर्कल से बंद करने के निर्देश दिए गए।

ट्रांसपोर्ट नगर

रोडवेज ने टनल के पास स्थित बस स्टैंड को अस्थायी तौर पर विकसित कर दिया है। सोमवार रात तक तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया। बस स्टैंड पर टीन शेड लगाए गए हैं। कुर्सियां लगाई गई हैं। वाटर कूलर के साथ रोड तैयार की गई है। बस में ही टिकट मिलेगा। आगरा रोड की ओर से जाने वाली 300 बसों का संचालन यहां से होगा। बस स्टैंड पर टिकट काउंटर भी लगाए गए हैं।
यह भी पढ़ें

Jaipur News: जयपुर का बस स्टैंड होगा शिफ्ट, एक अप्रेल से यहां से चलेंगी बसें

बजरी मंडी बस स्टैंड

बजरी मंडी बस स्टैंड से दिल्ली, तिजारा, अलवर की निजी-रोडवेज बसें और आगरा रोड की ओर जाने वाली निजी बसें संचालित होंगी। रोडवेज ने टिकट काउंटर लगाए हैं। टोंक की ओर से जाने वाली निजी बसों की संचालन दुर्गापुरा बस स्टैंड से होगा। बी टू वायपास के पास बसें खड़ी रहेंगी।

तैनात रहेंगे उड़नदस्ते

नारायण सिंह सर्कल पर बसों का संचालन सख्ती से बंद कराने के लिए मंगलवार को आरटीओ के उड़नदस्ते तैनात रहेंगे। ये बसों पर कार्रवाई करेंगे। रोडवेज की ओर से पूछताछ केन्द्र की व्यवस्था की गई है। यात्रियोें के आने पर उन्हें ट्रासंपोर्ट नगर बस स्टैंड भेजा जाएगा।

पत्रिका ने चलाया था अभियान

नारायण सिंह सर्कल से बस स्टैंड को शिफ्ट करने के लिए राजस्थान पत्रिका ने अभियान चलाया था। जाम की समस्या और शोर-शराबे से होने वाली परेशानी को देखते हुए लगातार खबरें प्रकाशित की थीं।

Hindi News / Jaipur / जयपुर का बस स्टैंड हो गया शिफ्ट, अब यहां से नहीं चलेगी रोडवेज और प्राइवेट बसें

ट्रेंडिंग वीडियो