script14 अप्रेल से चलेगी नई ट्रेन, नई दिल्ली से जाएगी डॉ अम्बेडकर नगर, राजस्थान के इन रेलवे स्टेशनों पर रुकेगी, जानें पूरा शेड्यूल | New Delhi to Dr. Ambedkar Nagar New Train Start from 14 April Rajasthan these Railway Stations will Stop Know Complete Schedule | Patrika News
भरतपुर

14 अप्रेल से चलेगी नई ट्रेन, नई दिल्ली से जाएगी डॉ अम्बेडकर नगर, राजस्थान के इन रेलवे स्टेशनों पर रुकेगी, जानें पूरा शेड्यूल

Indian Railway : रेलवे की नई सुविधा। 14 अप्रेल से नई ट्रेन चलेगी। यह ट्रेन नई दिल्ली से डॉ अम्बेडकर नगर तक जाएगी। राजस्थान के इन रेलवे स्टेशनों पर रुकेगी। जानें पूरा शेड्यूल।

भरतपुरApr 13, 2025 / 10:55 am

Sanjay Kumar Srivastava

New Delhi to Dr. Ambedkar Nagar New Train Start from 14 April Rajasthan these Railway Stations will Stop Know Complete Schedule
Indian Railway : रेल प्रशासन की ओर से जनप्रतिनिधियों की मांग पर कोटा होकर गाड़ी सं 20156 / 20155 नई दिल्ली-डॉ अम्बेडकर नगर (इंदौर)-नई दिल्ली के बीच नई ट्रेन 14 अप्रेल से चलाने का निर्णय लिया है। यह नई ट्रेन राजस्थान के इन रेलवे स्टेशनों पर रुकेगी। जानें पूरा शेड्यूल।

ट्रेन में कितने डिब्बे होंगे

नई दिल्ली-डॉ अम्बेडकर नगर (इंदौर)-नई दिल्ली ट्रेन में वर्तमान में 1 प्रथम श्रेणी एसी, 2 द्वितीय श्रेणी एसी, 5 थर्ड एसी इकोनॉमी, 6 थर्ड एसी, 5 स्लीपर, 4 सामान्य श्रेणी, 1 एसएलआरडी एवं 1 जनरेटरकार सहित कुल 22 कोच होंगे।

नई दिल्ली चलेगी, राजस्थान के इन स्टेशनों पर रुकेगी

ट्रेन संख्या 20156 नई दिल्ली-डॉ अम्बेडकर नगर (इंदौर) ट्रेन नई दिल्ली से रात 11.25 बजे प्रस्थान कर मंडल के भरतपुर स्टेशन पर रात 1.38 बजे, बयाना 2.05 बजे, गंगापुर सिटी 2.58 बजे, सवाई माधोपुर 3.43 बजे, कोटा सुबह 5.20 बजे, रामगंजमंडी 6.13 बजे, भवानीमंडी 6.33 बजे एवं शामगढ़ 6.58 बजे आगमन कर दोपहर 12 बजे इंदौर और 12.50 बजे गंतव्य स्टेशन डॉ अम्बेडकर नगर पहुंचेगी।
यह भी पढ़ें

राजस्थान में मुफ्त बिजली योजना में इन उपभोक्ताओं को होगा ज्यादा नुकसान, जानें कैसे

वापसी में ट्रेन का यह रहेगा रुट

इसी प्रकार वापसी में ट्रेन संख्या 20155 डॉ अम्बेडकर नगर-नई दिल्ली ट्रेन डॉ अम्बेडकर नगर से दोपहर 3.30 बजे प्रस्थान कर इंदौर 3.40 बजे आगमन कर मंडल के शामगढ़ स्टेशन पर शाम 7.38 बजे, भवानीमंडी रात 8 बजे, रामगंजमंडी 8.23 बजे, कोटा 9.25 बजे, सवाई माधोपुर 10.43 बजे, गंगापुर सिटी 11.28 बजे, बयाना रात 12.23 बजे एवं भरतपुर रात 12.58 बजे आगमन कर सुबह 4.25 बजे गंतव्य स्टेशन नई दिल्ली पहुंचेगी।

Hindi News / Bharatpur / 14 अप्रेल से चलेगी नई ट्रेन, नई दिल्ली से जाएगी डॉ अम्बेडकर नगर, राजस्थान के इन रेलवे स्टेशनों पर रुकेगी, जानें पूरा शेड्यूल

ट्रेंडिंग वीडियो