scriptIndian Railways : सीकर से अयोध्या, गुवाहाटी व काचीगुड़ा का सफर होगा आसान, रेलवे चलाएगा दो स्पेशल ट्रेन | Indian Railways Gift Sikar to Ayodhya, Guwahati and Kachiguda Travel become Easier Railways will Run Two Special Trains | Patrika News
सीकर

Indian Railways : सीकर से अयोध्या, गुवाहाटी व काचीगुड़ा का सफर होगा आसान, रेलवे चलाएगा दो स्पेशल ट्रेन

Indian Railways : राजस्थान की जनता के लिए खुशखबर। सीकर जंक्शन से अब अयोध्या, गुवाहाटी व काचीगुड़ा तक का सीधा सफर किया जा सकेगा। रेलवे चलाएगा दो स्पेशल ट्रेनें।

सीकरApr 10, 2025 / 02:25 pm

Sanjay Kumar Srivastava

Indian Railways Gift Sikar to Ayodhya, Guwahati and Kachiguda Travel become Easier Railways will Run Two Special Trains
Indian Railways : सीकर जिले की जनता के साथ यहां के दूरस्थ प्रदेशों में रहने वाले प्रवासियों के लिए खुशखबर। सीकर जंक्शन से अब अयोध्या, गुवाहाटी व काचीगुड़ा तक का सीधा सफर किया जा सकेगा। इसके लिए रेलवे दो स्पेशल ट्रेन संचालित करेगा। साप्ताहिक एक ट्रेन गुवाहाटी से श्रीगंगानगर और दूसरी हिसार से काचीगुड़ा तक चलेगी। रास्ते में इनका सीकर व रींगस स्टेशन पर ठहराव होगा। रींगस स्टेशन पर ठहराव होने से खाटू श्याम जी के दर्शन करने के बाद भक्त सीधे अयोध्या भी जा सकते हैं। इसके अतिरिक्त अयोध्या कामाख्या व गुवाहाटी से भी श्रद्धालु खाटूश्याम जी आसानी से आ सकते हैं।

17 अप्रेल से चलेगी काचीगुडा ट्रेन

काचीगुडा-हिसार-काचीगुडा साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा का संचालन 11 ट्रिप में होगा। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शशि किरण ने बताया कि 17 अप्रैल से 26 जून तक गाड़ी संख्या 07717 हर गुरुवार को शाम 4 बजे रवाना होकर शनिवार को दोपहर 2.05 बजे हिसार पहुंचेगी। इसी तरह 20 अप्रैल से 29 जून तक गाड़ी संख्या 07718 हिसार से प्रत्येक रविवार रात 11.15 बजे रवाना होकर मंगलवार को 10 बजे काचीगुडा स्टेशन पहुंचेगी।

अयोध्या, कामाख्या के लिए यूं चलेगी ट्रेन

रेलवे के पीआरओ शशि किरण के अनुसार गाड़ी संख्या 05636 गुवाहाटी-गंगानगर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 21 मई से 25 जून तक 6 ट्रिप करेगी। गुवाहाटी से प्रत्येक बुधवार को शाम 6.15 बजे रवाना होकर शुक्रवार को सीकर ठहरते हुए शनिवार को 3.30 बजे श्रीगंगानगर पहुंचेगी। इसी तरह गाड़ी सं.या 05635 श्रीगंगानगर-गुवाहाटी साप्ताहिक स्पेशल रेल सेवा 25 मई से 29 जून तक छह ट्रिप करेगी। इसके लिए श्रीगंगानगर से प्रत्येक रविवार दोपहर 12.20 बजे रवाना होकर बुधवार को 12.25 बजे गुवाहाटी पहुंचेगी। रास्ते में यह ट्रेन अयोध्या, गोरखपुर, गोरखपुर, लखनऊ, कानपुर सेंट्रल कन्नौज, कामाख्या सहित कई प्रमुख स्टेशनों पर रुकेगी।

Hindi News / Sikar / Indian Railways : सीकर से अयोध्या, गुवाहाटी व काचीगुड़ा का सफर होगा आसान, रेलवे चलाएगा दो स्पेशल ट्रेन

ट्रेंडिंग वीडियो