यात्रियों को यह मिलेगी सुविधाएं
-छोटे और मध्यम स्टेशनों पर आधुनिक प्रतीक्षालय व वेटिंग रूम।-कोच इंडिकेशन सिस्टम।
-दिव्यांगजन अनुकूल सुविधाएं।
-नए फुटओवर ब्रिज (12 मीटर चौड़ाई) ।
-स्टेशन की आंतरिक व बाहरी सजावट।
-लोककला और क्षेत्रीय वास्तुकला की दिखेगी झलक।
-अलग-अलग प्रवेश, फुट ओवर ब्रिज, निकास द्वार और भव्य पार्किंग।
-बड़े स्टेशनों पर आगमन व प्रस्थान के बडे द्वार।
-एग्जीक्यूटिव लाउंज।
-लिफ्ट व एस्केलेटर।
-फूड कोर्ट, कैफेटेरिया और रिटेल शॉप्स
-ग्रीन बिल्डिंग डिजाइन।
-बैगेज स्कैनर व हाईटेक सुरक्षा सुविधाएं।
-प्ले एरिया और डिजिटल साइनेज।
-भव्य पार्किंग, फुट ओवर ब्रिज,वेटिंग एरिया।
इन पर इतना खर्च
₹354 करोड़: उदयपुर सिटी₹212 करोड़: गांधीनगर स्टेशन पर
₹140 करोड़: जैसलमेर
₹15.57 करोड़: फतेहपुर शेखावाटी
₹13.10 करोड़: राजगढ़
₹14.18 करोड़: देशनोक
₹14.06 करोड़: गोगामेढ़ी
₹13.23 करोड़: मंडी डबवाली यह भी पढ़ें