scriptGood News : राजस्थान को मिली नई रेल लाइन, 100 प्रतिशत होगी विद्युतीकृत | Rajasthan gets new railway line, will be 100 percent electrified | Patrika News
जयपुर

Good News : राजस्थान को मिली नई रेल लाइन, 100 प्रतिशत होगी विद्युतीकृत

Railway Projects : रामदेवरा-पोकरण के बीच बिछेगी नई रेल लाइन, 100% विद्युतीकरण, 394 करोड़ की सौगात से बदलेगा भीलवाड़ा-चित्तौड़ का सफर।

जयपुरApr 11, 2025 / 01:30 pm

rajesh dixit

जयपुर। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने प्रदेश में सड़क एवं रेल कनेक्टिविटी को उत्कृष्ट बनाने की दिशा में केन्द्र सरकार द्वारा दी गई स्वीकृतियों के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गड़करी एवं केन्द्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का आभार व्यक्त किया है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि डबल इंजन की सरकार में प्रदेश के विकास को नई गति मिल रही है। केन्द्र सरकार द्वारा दी गई इन विशेष सौगातों से प्रदेश में रेल एवं सड़क तंत्र सुदृढ होगा तथा आमजन को सुगम आवागमन की सुविधा मिलेगी।

बर और पिपलिया कलां औद्योगिक पार्क से कनेक्टिविटी होगी बेहतर

उल्लेखनीय है कि केन्द्र सरकार ने राजस्थान में 394.03 करोड़ रुपये की लागत से राष्ट्रीय राजमार्ग-458 के रायपुर-जस्सा खेड़ा (लंबाई 7.95 किमी, पैकेज-2) खंड से पेव्ड शोल्डर एलिवेटेड संरचना के साथ 2-लेन के निर्माण की स्वीकृति दी है। यह राष्ट्रीय राजमार्ग एनएच-58 के जंक्शन से लाडनू में शुरू होकर जस्सा खेड़ा तक जाता है।
इस खंड के विकास के बाद भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़ की यात्रा 38 किमी कम हो जाएगी तथा इससे बर और पिपलिया कलां औद्योगिक पार्क से कनेक्टिविटी भी बेहतर होगी। इस परियोजना में टॉडगढ़-रावली वन्यजीव अभयारण्य में आने वाले 7.95 किमी खंड पर एलिवेटेड संरचना का निर्माण भी किया जाएगा।
यह भी पढ़ें

Water Crisis: सीएम की खरी-खरी…” गर्मी में जनता को अगर पानी के लिए परेशान होना पड़ा तो जिम्मेदार अफसरों की खैर नहीं”

रामदेवरा से पोकरण के बीच भैरव गुफा एवं कैलाश टेकरी होकर नई रेल लाइन

वहीं, केन्द्र सरकार की ओर से प्रदेश में रामदेवरा से पोकरण के बीच भैरव गुफा एवं कैलाश टेकरी होकर नई रेल लाइन की स्वीकृति मिली है। इससे बीकानेर और जोधपुर से जैसलमेर की रेल यात्रा में लगभग 45 मिनट की बचत होगी। यह रेल लाइन 100 प्रतिशत विद्युतीकृत होगी।

Hindi News / Jaipur / Good News : राजस्थान को मिली नई रेल लाइन, 100 प्रतिशत होगी विद्युतीकृत

ट्रेंडिंग वीडियो