scriptबिहार NDA में हो क्या रहा है! जीतनराम मांझी ने 20 सीटों पर खुलकर ठोका दावा, पहले प्रत्याशी का नाम क‍िया जारी | Bihar: Jitan Ram Manjhi openly stakes claim on 20 seats, releases name of first candidate | Patrika News
राष्ट्रीय

बिहार NDA में हो क्या रहा है! जीतनराम मांझी ने 20 सीटों पर खुलकर ठोका दावा, पहले प्रत्याशी का नाम क‍िया जारी

बिहार में 2025 के विधानसभा चुनाव से पहले राजनीतिक गतिविधियां तेज होने के बीच हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (एचएएम) के प्रमुख और केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने पूर्णिया जिले के कस्बा में कार्यकर्ता सम्मेलन के दौरान एक घोषणा की।

पटनाApr 13, 2025 / 09:58 am

Shaitan Prajapat

Bihar Assembly Elections 2025: बिहार में इस साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक गतिविधियां तेज हो गई है। बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (हम) ने पूर्णिया जिले के कसबा में बड़ी घोषणा की है। हम पार्टी के प्रमुख और केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने आगामी विधानसभा चुनाव में एनडीए के साथ सीट शेयरिंग से पहले ही 20 सीटों पर दावा ठोक दिया है।

2025 बिहार चुनाव के लिए मांझी ने किया बड़ा ऐलान

मांझी ने एनडीए गठबंधन के अंदर ‘हम’ के लिए 20 सीटों पर दावा किया और पार्टी के पहले आधिकारिक उम्मीदवार राजेंद्र यादव को पूर्णिया जिले के कसबा विधानसभा क्षेत्र से उम्मीदवार घोषित किया। हम पार्टी का यह जिला स्तरीय सम्मेलन पूरी तरह चुनावी रंग में रंगा नजर आया। मंच पर जीतन राम मांझी के साथ पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व बिहार सरकार के मंत्री संतोष कुमार सुमन और अन्य विधायक भी उपस्थि​त थे।

20 सीटों पर किया जीत का दावा

कलानंद हाई स्कूल में 10,000 से अधिक पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए मांझी काफी भावुक और उत्साहित नजर आए। उन्होंने कहा कि इस बार कम से कम 20 हम विधायक विधानसभा में पहुंचें, ताकि जनता की आवाज बुलंद हो। हमें 2025 के बिहार विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए कम से कम 35 से 40 सीटों की जरूरत है।

सीट शेयर से पहले उम्मीदवार की घोषणा

एनडीए की सीट बंटवारे की औपचारिक चर्चा पूरी होने से पहले ही राजेंद्र यादव को कसबा विधानसभा क्षेत्र से उम्मीदवार घोषित किए जाने पर भीड़ में उत्साह भर गया। मांझी ने यादव के 2020 से लगातार जमीनी स्तर पर काम करने को जल्द घोषणा का कारण बताया, जहां वोटों के बंटवारे ने उन्हें जीत से रोक दिया था। ‘हम’ के राष्ट्रीय अध्यक्ष और बिहार के मंत्री संतोष कुमार सुमन ने भी मंच से इस घोषणा का समर्थन किया, जिससे यादव के समर्थकों में नारे लगने लगे और जश्न मनाया जाने लगा।
यह भी पढ़ें

बिहार की ये 8 ‘वोटकटवा’ पार्टियां बन सकती हैं सियासी चौसर की किंगमेकर, बड़ी पार्टियों को है इनकी जरूरत


एनडीए में हमारी 40 सीटों की मांग: राजेंद्र यादव

राजेंद्र यादव ने कहा, एनडीए में हमारी 40 सीटों की मांग है। इतने बड़े समर्थन से यह संकेत मिलता है कि हमारी पार्टी बिहार में जमीनी स्तर पर समर्थन हासिल कर रही है। मांझी ने मीडिया को याद दिलाया कि राजेंद्र यादव ने 2020 में एनडीए उम्मीदवार के तौर पर कसबा विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ा था, जिससे यह सीट पार्टी के लिए मजबूत गढ़ बन गई।

Hindi News / National News / बिहार NDA में हो क्या रहा है! जीतनराम मांझी ने 20 सीटों पर खुलकर ठोका दावा, पहले प्रत्याशी का नाम क‍िया जारी

ट्रेंडिंग वीडियो