scriptअश्विनी वैष्णव और गडकरी ने राजस्थान को दिया डबल तोहफा, यहां बनेगी रेल लाइन, करोड़ों रुपए से तैयार होगी रोड | Approval for new railway line between Ramdevra and Pokhran, new road will be built | Patrika News
जोधपुर

अश्विनी वैष्णव और गडकरी ने राजस्थान को दिया डबल तोहफा, यहां बनेगी रेल लाइन, करोड़ों रुपए से तैयार होगी रोड

केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत बोले, जोधपुर व बीकानेर से जैसलमेर रेल यात्रा में कम लगेंगे 45 मिनट

जोधपुरApr 10, 2025 / 07:54 pm

Rakesh Mishra

new rail line and road in rajasthan

प्रतीकात्मक तस्वीर

राजस्थान के रामदेवरा से पोकरण के मध्य भैरव गुफा और कैलाश टेकरी होकर नई रेल लाइन को रेल मंत्रालय से स्वीकृति मिल गई है। केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने यह जानकारी दी। उन्होंने उनके अनुरोध को स्वीकार करने पर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का आभार जताया।

रेल लाइन सौ फीसदी विद्युतीकृत

शेखावत ने कहा कि नई रेल लाइन के बनने के बाद जोधपुर और बीकानेर से जैसलमेर की रेल यात्रा में लगभग 45 मिनट कम लगेंगे। ट्रेन की शंटिंग यात्रियों के ट्रेन में सवार रहते हुए नहीं होगी। नई रेल लाइन सौ फीसदी विद्युतीकृत होगी। शेखावत ने कहा कि रेल मंत्री ने यह भी बताया है कि पोकरण की भौगोलिक स्थिति को ध्यान में रखकर एंबैंकमेंट और कटिंग की विशेष व्यवस्था बनाई जाएगी। शेखावत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व से मिली इस बड़ी सौगात के लिए क्षेत्र के सभी रेल यात्रियों को बधाई दी।

38 किमी कम होगा सफर

केंद्रीय मंत्री शेखावत ने बताया कि राजस्थान में राष्ट्रीय राजमार्ग-458 के रायपुर-जस्सा खेड़ा (लंबाई 7.95 किमी, पैकेज-2) खंड से पेव्ड शोल्डर एलिवेटेड संरचना के साथ 2-लेन के निर्माण के लिए 394.03 करोड़ रुपए की लागत के साथ स्वीकृति दी गई है। यह जानकारी केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने दी है। शेखावत ने बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग-458 यह राष्ट्रीय राजमार्ग-58 के जंक्शन से लाडनू में शुरू होता है और खाटू, डेगाना, मेड़ता सिटी, लाम्बिया, जैतारण, रायपुर से होते हुए जस्सा खेड़ा तक जाता है।
यह वीडियो भी देखें

वर्तमान में भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़ की ओर जाने वाला यातायात ब्यावर से होकर जाता है। इस खंड के विकास के बाद यह यात्रा 38 किमी कम हो जाएगी और यातायात इसी मार्ग से चलेगा। शेखावत ने कहा कि सबसे नजदीक मार्ग होने के कारण इस खंड के विकास से बार और पिपलिया कलां औद्योगिक पार्क की भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, भीम से कनेक्टिविटी बेहतर होगी। इस परियोजना में टोडगढ़-रावली वन्यजीव अभयारण्य (सिद्धांततः प्रस्तावित बाघ रिजर्व) में पड़ने वाले 7.95 किमी खंड पर एलिवेटेड संरचना का निर्माण शामिल है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के विजन अनुरूप इन निर्माणों से क्षेत्रीय विकास को पंख मिलेंगे। शेखावत ने केंद्रीय मंत्री गडकरी का आभार जताया।

Hindi News / Jodhpur / अश्विनी वैष्णव और गडकरी ने राजस्थान को दिया डबल तोहफा, यहां बनेगी रेल लाइन, करोड़ों रुपए से तैयार होगी रोड

ट्रेंडिंग वीडियो