scriptपसीज गया मायावती का दिल, भतीजे आकाश को कर दिया माफ, सोशल मीडिया पर किया ये पोस्ट | Mayawati forgave her nephew Akash anand posted this on social media | Patrika News
लखनऊ

पसीज गया मायावती का दिल, भतीजे आकाश को कर दिया माफ, सोशल मीडिया पर किया ये पोस्ट

भतीजे आकाश आनंद ने माफी मांगी ही थी कि मायावती का दिल पसीज गया। मायावती ने आकाश के ट्वीट का जवाब ट्वीट से देते हुए उनको माफ कर दिया है। आइए आपको बताते हैं मायावती ने क्या कहा।

लखनऊApr 13, 2025 / 09:34 pm

Prateek Pandey

mayawati latest news
बहुजन समाज पार्टी (BSP) से निष्कासित किए गए आकाश आनंद ने जब पार्टी सुप्रीमो मायावती से सार्वजनिक रूप से माफी मांगी और आगे गलतियों से बचने का संकल्प लिया तो मायावती ने बड़ा दिल दिखाते हुए उन्हें एक और मौका देने का ऐलान कर दिया। यह घोषणा मायावती ने खुद अपने एक्स हैंडल पर की।

संबंधित खबरें

मायावती ने किया ये ट्वीट

अपने बयान में मायावती ने लिखा कि आकाश आनंद ने सोशल मीडिया पर चार पोस्ट में अपनी गलतियों को स्वीकार किया है, वरिष्ठ नेताओं का सम्मान करने का आश्वासन दिया है और यह भी वादा किया है कि वे अब अपने ससुर की बातों से प्रभावित हुए बिना पार्टी और बहुजन आंदोलन के प्रति पूरी निष्ठा से काम करेंगे। इन सब बातों को ध्यान में रखते हुए उन्हें दोबारा अवसर देने का निर्णय लिया गया है।
मायावती ने यह भी स्पष्ट किया कि वे फिलहाल पूरी तरह से स्वस्थ हैं और जब तक स्वस्थ रहेंगी, तब तक पूरी निष्ठा और समर्पण के साथ पार्टी व आंदोलन के लिए कार्य करती रहेंगी। उन्होंने साफ किया कि उत्तराधिकारी नियुक्त करने का कोई सवाल नहीं उठता और वे अपने निर्णयों पर अडिग रहेंगी।

ससुर अशोक सिद्धार्थ के लिए कोई माफी नहीं: मायावती

इस घटनाक्रम के पीछे आकाश आनंद के ससुर अशोक सिद्धार्थ की भूमिका को लेकर मायावती ने नाराजगी भी जताई। उन्होंने कहा कि अशोक सिद्धार्थ ने पार्टी में गुटबाजी और अनुशासनहीनता फैलाने के साथ-साथ आकाश के राजनीतिक भविष्य को नुकसान पहुँचाने का भी प्रयास किया है। इसलिए उन्हें माफ करने या पार्टी में वापस लेने का कोई विचार नहीं किया जाएगा।
यह भी पढ़ें

‘अब ससुराल पक्ष की नहीं सुनूंगा, पार्टी में कार्य करने का मौका दें’, आकाश आनंद ने मायावती से मांगी माफी

आकाश आनंद ने पोस्ट कर मांगी थी माफी

ज्ञात हो कि आकाश आनंद ने मायावती को अपना राजनीतिक गुरु मानते हुए एक्स पर सार्वजनिक रूप से माफी मांगी थी। उन्होंने लिखा कि वे अब अपने ससुराल पक्ष या किसी रिश्तेदार की बातों में आकर कोई निर्णय नहीं लेंगे और केवल बहन जी के दिशा-निर्देशों पर चलेंगे। उन्होंने पार्टी के वरिष्ठ नेताओं का सम्मान करने और अनुभव से सीखने का भी वादा किया।

Hindi News / Lucknow / पसीज गया मायावती का दिल, भतीजे आकाश को कर दिया माफ, सोशल मीडिया पर किया ये पोस्ट

ट्रेंडिंग वीडियो