Lucknow के लोकबंधु अस्पताल में भीषण आग, 200 मरीज सुरक्षित बाहर निकाले गए: डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक
Lok Bandhu Hospital: लखनऊ के लोकबंधु राजनारायण अस्पताल में सोमवार देर शाम अचानक आग लगने से हड़कंप मच गया। आग अस्पताल की दूसरी मंजिल पर लगी, जिससे पूरा परिसर धुएं से भर गया। दमकल विभाग और अस्पताल कर्मियों की मुस्तैदी से लगभग 200 मरीजों को सुरक्षित बाहर निकाला गया। कोई जनहानि नहीं हुई।
सोमवार देर शाम मची अफरा-तफरी, शॉर्ट सर्किट से लगी आग, दमकल कर्मियों और स्टाफ ने बचाई सैकड़ों जान
Lucknow Lok Bandhu Hospital Fire: लखनऊ के लोकबंधु राजनारायण अस्पताल में सोमवार शाम उस समय हड़कंप मच गया, जब अस्पताल की दूसरी मंजिल से अचानक धुएं के गुबार उठने लगे। महज कुछ ही मिनटों में पूरी मंजिल धुएं से भर गई। आनन-फानन में डॉक्टरों, पैरामेडिकल स्टाफ और दमकल विभाग ने मिलकर करीब 200 मरीजों को सुरक्षित बाहर निकाला। आग लगने का कारण शुरुआती जांच में एसी यूनिट में शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है, हालांकि अधिकारिक पुष्टि जांच रिपोर्ट आने के बाद ही होगी।
आज शाम लगभग 9:30 बजे, अस्पताल की दूसरी मंजिल से धुंआ उठता देखा गया। यह मंजिल अस्पताल की एक प्रमुख चिकित्सा इकाई है, जहां कई गंभीर मरीज भर्ती थे। धुएं की गंध महसूस होते ही डॉक्टरों और स्टाफ ने बिना समय गंवाए मरीजों को बाहर निकालना शुरू किया। कुछ मरीज बेड से चल नहीं सकते थे, उन्हें स्ट्रेचर या व्हीलचेयर से नीचे पहुंचाया गया, वहीं गंभीर मरीजों को ऑक्सीजन सिलेंडर के साथ ICU वार्ड से हटाया गया।
आग लगने की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की 6 गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। सीएफओ के नेतृत्व में टीम ने आग बुझाने के साथ-साथ फंसे लोगों को बाहर निकालने का कार्य प्राथमिकता से शुरू किया। मुख्य अग्निशमन अधिकारी (CFO) ने बयान दिया: “कोई भी मरीज अब अंदर फंसा नहीं है। सभी को समय रहते सुरक्षित निकाल लिया गया। आग पर लगभग काबू पा लिया गया है।”
डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक का बयान
घटना पर उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने कहा कि “अस्पताल के स्टाफ और दमकल टीम की तत्परता से सभी मरीजों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है। करीब 200 मरीजों को अन्य अस्पतालों में शिफ्ट किया गया है, जिनमें से 2-3 गंभीर मरीजों को KGMU के ICU में भर्ती कराया गया है।”
DM लखनऊ विशाख जी ने मीडिया को बताया कि”स्थिति अब पूरी तरह सामान्य है। सभी मरीजों को KGMU सहित अन्य अस्पतालों में शिफ्ट कर इलाज शुरू कर दिया गया है। CMO की अध्यक्षता में एक विशेष मेडिकल टीम भी गठित कर दी गई है।”वहीं DCP साउथ, ADCP साउथ, DCP ईस्ट सहित प्रशासनिक अमला स्वयं मौके पर मौजूद रहा और राहत व बचाव कार्यों की निगरानी करता रहा।
बड़ी त्रासदी टली, कोई जनहानि नहीं
अब तक की रिपोर्ट के अनुसार कोई जनहानि या घायल होने की सूचना नहीं है। आग का फैलाव सीमित रहा और दमकल विभाग की तत्परता से इसे समय रहते नियंत्रित कर लिया गया। घटना के दौरान अस्पताल परिसर में अफरा-तफरी जरूर मची, लेकिन मेडिकल स्टाफ की सूझबूझ और तेजी से उठाए गए कदमों की वजह से एक बड़ी त्रासदी टल गई।
फिलहाल आग लगने की वजह को लेकर प्रारंभिक जांच में एयर कंडीशनर यूनिट में शॉर्ट सर्किट सामने आया है। हालांकि, फॉरेंसिक और तकनीकी टीमों को बुलाया गया है और विस्तृत जांच रिपोर्ट आने के बाद ही कारण की पुष्टि की जाएगी।
घटना के समय कुछ स्थानीय लोग भी अस्पताल के बाहर मौजूद थे, जिन्होंने मरीजों को एंबुलेंस तक पहुंचाने में सहायता की। मेडिकल स्टाफ ने भी जान की परवाह किए बिना मरीजों को प्राथमिकता दी और सुरक्षित स्थान पर ले गए।
Hindi News / Lucknow / Lucknow के लोकबंधु अस्पताल में भीषण आग, 200 मरीज सुरक्षित बाहर निकाले गए: डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक