scriptगाज़ा में सीज़फायर के लिए इज़रायल का प्रस्ताव, रखी ऐसी शर्त जो हमास को नहीं मंजूर | Israel new proposal for 45 days ceasefire in Gaza but Hamas not in favour of Israeli condition | Patrika News
विदेश

गाज़ा में सीज़फायर के लिए इज़रायल का प्रस्ताव, रखी ऐसी शर्त जो हमास को नहीं मंजूर

Israel-Hamas War: इज़रायल और हमास के बीच चल रहे युद्ध में सीज़फायर के लिए इज़रायल की तरफ से प्रस्ताव सामने आया है। हालांकि इस प्रस्ताव की एक शर्त हमास को मंजूर नहीं है।

भारतApr 15, 2025 / 10:55 am

Tanay Mishra

Gaza Ceasefire

Gaza Ceasefire

इज़रायल (Israel) और फिलिस्तीनी आतंकी संगठन हमास (Hamas) के बीच जंग जारी है। दोनों पक्षों के बीच सीज़फायर समझौता खत्म होने के बाद से ही इज़रायली सेना ने गाज़ा (Gaza) में सैन्य कार्रवाई तेज़ करते हुए फिर से तबाही मचानी शुरू कर दी, जिससे हर दिन कई फिलिस्तीनी मारे जा रहे हैं। फिलिस्तीनी तो इस युद्ध से इतना परेशान हो चुके हैं कि हमास के खिलाफ विरोध प्रदर्शन तक करने लगे हैं। वहीं हमास के अधिकारी भी अब इस युद्ध का अंत चाहते हैं। इसी बीच इज़रायल की तरफ से सीज़फायर का नया प्रस्ताव पेश किया गया है।

क्या है इज़रायली प्रस्ताव?

इज़रायल ने गाज़ा में सीज़फायर के प्रस्ताव मिस्त्र (Egypt) के सामने पेश किया है। इस प्रस्ताव के अनुसार गाज़ा में अस्थायी रूप से 45 दिन के लिए सीज़फायर लागू किया जाएगा, जिसके बदले में हमास को अपनी कैद से करीब आधे बंधकों को रिहा करना होगा। इस सीज़फायर के ज़रिए स्थायी युद्ध-विराम के लिए वार्ता का रास्ता भी खुलेगा। मिस्त्र शुरू से ही इस युद्ध में मध्यस्थ रहा है और इसी वजह से इज़रायल ने यह प्रस्ताव उसे भेजा है, जिसे मिस्त्र ने हमास को भेज दिया है।

इज़रायल की शर्त हमास को नामंजूर

इज़रायल के इस प्रस्ताव पर हमास की तरफ से प्रतिक्रिया सामने आ गई है। इस प्रस्ताव में इज़रायल ने ऐसी शर्त रखी है, जो हमास को नामंजूर है। हमास के अधिकारी ने बताया कि इज़रायल ने उनके लड़ाकों से हथियार डालने की मांग की है, जो उन्हें मंजूर नहीं है। हमास के अधिकारी ने साफ कर दिया कि इज़रायल की यह मांग एक रेड लाइन जैसी है जिसे क्रॉस नहीं किया जा सकता। इस पर चर्चा तो दूर की बात है, विचार भी नहीं किया जा सकता।


हमास सभी बंधकों को रिहा करने के लिए तैयार अगर..

इज़रायल के प्रस्ताव से पहले हमास ने सभी बंधकों को रिहा करने का प्रस्ताव भी दिया है। हमास की तरफ से यह साफ कर दिया गया है कि वो अपनी कैद से सभी बंधकों को रिहा करने के लिए तैयार है अगर इज़रायल गाज़ा में चल रहे युद्ध को खत्म करने के लिए राज़ी हो जाए।

यह भी पढ़ें

बाबा वेंगा की स्मार्टफोन यूज़र्स के लिए डरावनी भविष्यवाणी

Hindi News / World / गाज़ा में सीज़फायर के लिए इज़रायल का प्रस्ताव, रखी ऐसी शर्त जो हमास को नहीं मंजूर

ट्रेंडिंग वीडियो