शादी के बाद शिवानी अपने पति के साथ घर की तीसरी मंजिल पर रह रही थी। शिवानी के छोटे भाई शिवकुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि उसकी बहन शादी से पहले से ही मानसिक रूप से अस्वस्थ चल रही थी और लंबे समय से बीमारी से जूझ रही थी। बताया गया है कि बीमारी से तंग आकर शिवानी ने आत्महत्या कर ली।
घटना की जानकारी मिलते ही बयाना कोतवाली पुलिस और पीहर पक्ष मौके पर पहुंचा। पुलिस ने शव को फंदे से उतरवाकर बयाना उपजिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। शनिवार सुबह उपखंड अधिकारी दीपक मित्तल की मौजूदगी में मेडिकल बोर्ड की ओर से शव का पोस्टमार्टम कराया गया, जिसके बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।
परिवार की स्थिति के बारे में बताया गया है कि मृतका के सास-ससुर ग्राउंड फ्लोर पर छोटे बेटे के साथ रहते हैं, जबकि शिवानी और उसका पति मकान की तीसरी मंजिल पर निवासरत थे। उसी मंजिल पर यह दु:खद घटना घटी। बयाना के डिप्टी कलक्टर की ओर से प्रकरण की जांच की जा रही है और परिजनों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं।