scriptराजस्थान में इस रूट पर आज से पहली बार इलेक्ट्रिक इंजन से दौड़ेगी ट्रेन | Direct connectivity from Barmer to Howrah today by electric train | Patrika News
बाड़मेर

राजस्थान में इस रूट पर आज से पहली बार इलेक्ट्रिक इंजन से दौड़ेगी ट्रेन

Indian Railways: रेल यात्रियों के लिए अच्छी खबर है। अब राजस्थान में एक और रूट पर इलेक्ट्रिक इंजन से ट्रेन दौड़ेंगी।

बाड़मेरApr 12, 2025 / 03:46 pm

Anil Prajapat

Railway News: रेलवे का बड़ा फैसला! 15 से 24 अप्रैल तक ये 8 ट्रेनें रद्द, सफर करने से पहले देख लें LIST
बाड़मेर। उत्तर पश्चिम रेलवे के जोधपुर मंडल के समदड़ी-बाड़मेर रेल मार्ग पर आज से इलेक्ट्रिक ट्रेनों का संचालन शुरू हो जाएगा। डीआरएम अनुराग त्रिपाठी ने बताया कि इलेक्ट्रिफिकेशन के पश्चात जोधपुर-समदड़ी-भीलड़ी मार्ग पर इलेक्ट्रिक इंजन से ट्रेनों का संचालन पहले ही प्रारंभ कर दिया गया था अब शनिवार से सीमांत बाड़मेर इलेक्ट्रिक ट्रेन से सीधे हावड़ा से जुड़ने जा रहा है।
उन्होंने बताया कि शनिवार 12 अप्रेल से ट्रेन 12324 बाड़मेर-हावड़ा सुपरफास्ट ट्रेन पहली बार बाड़मेर से हावड़ा स्टेशनों के बीच इलेक्ट्रिक लोको से चलेगी। इसी प्रकार ट्रेन 12323, हावड़ा-बाड़मेर सुपरफास्ट जो हावड़ा से 11 अप्रेल को रवाना हुई है वह भी इलेक्ट्रिक लोको से प्रारंभ से अंतिम स्टेशन तक इलेक्ट्रिक इंजन से संचालित की जाएगी। अब तक बाड़मेर-हावड़ा-बाड़मेर सुपरफास्ट ट्रेन बाड़मेर से जोधपुर के बीच डीजल इंजन से संचालित की जा रही थी।

ये ट्रेन भी इलेक्ट्रिक इंजन से चलेंगी

इसी तरह ट्रेन 12997/12998, बांद्रा टर्मिनस-बाड़मेर-बांद्रा टर्मिनस 16 अप्रेल तथा ट्रेन 21901/21902, बाड़मेर-बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस 18 अप्रेल से इलेक्ट्रिक लोको से चलना प्रारंभ हो जाएगी बाद में चरणबद्ध तरीके से अन्य ट्रेनों को भी इलेक्ट्रिक लोको से संचालित किया जाएगा।
यह भी पढ़ें

राजस्थान में बिछेगी 185 KM लंबी नई रेल लाइन! जानिए किन इलाके के लोगों को मिलेगा फायदा

इलेक्ट्रिक ट्रैक के फायदे

-इलेक्ट्रिक इंजन तुरंत गति पकड़ता है, इससे समय बचेगा।
-ट्रेन तुंरत स्पीड पकड़ेगी और नियंत्रण में भी आसानी होगी।
-माल गाड़ियों को भी तेज गति मिलती है।
-इलेक्ट्रिक इंजन से कच्चे तेल पर निर्भरता कम होगी।
-कोयला, धुआं, और हानिकारक गैसों से बचाव होगा।
-इलेक्ट्रिक इंजन चलने से पर्यावरण को नुकसान नहीं होगा।

Hindi News / Barmer / राजस्थान में इस रूट पर आज से पहली बार इलेक्ट्रिक इंजन से दौड़ेगी ट्रेन

ट्रेंडिंग वीडियो