17 अप्रेल से चलेगी काचीगुडा ट्रेन
काचीगुडा-हिसार-काचीगुडा साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा का संचालन 11 ट्रिप में होगा। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शशि किरण ने बताया कि 17 अप्रैल से 26 जून तक गाड़ी संख्या 07717 हर गुरुवार को शाम 4 बजे रवाना होकर शनिवार को दोपहर 2.05 बजे हिसार पहुंचेगी। इसी तरह 20 अप्रैल से 29 जून तक गाड़ी संख्या 07718 हिसार से प्रत्येक रविवार रात 11.15 बजे रवाना होकर मंगलवार को 10 बजे काचीगुडा स्टेशन पहुंचेगी।अयोध्या, कामाख्या के लिए यूं चलेगी ट्रेन
रेलवे के पीआरओ शशि किरण के अनुसार गाड़ी संख्या 05636 गुवाहाटी-गंगानगर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 21 मई से 25 जून तक 6 ट्रिप करेगी। गुवाहाटी से प्रत्येक बुधवार को शाम 6.15 बजे रवाना होकर शुक्रवार को सीकर ठहरते हुए शनिवार को 3.30 बजे श्रीगंगानगर पहुंचेगी। इसी तरह गाड़ी सं.या 05635 श्रीगंगानगर-गुवाहाटी साप्ताहिक स्पेशल रेल सेवा 25 मई से 29 जून तक छह ट्रिप करेगी। इसके लिए श्रीगंगानगर से प्रत्येक रविवार दोपहर 12.20 बजे रवाना होकर बुधवार को 12.25 बजे गुवाहाटी पहुंचेगी। रास्ते में यह ट्रेन अयोध्या, गोरखपुर, गोरखपुर, लखनऊ, कानपुर सेंट्रल कन्नौज, कामाख्या सहित कई प्रमुख स्टेशनों पर रुकेगी। यह भी पढ़ें
SI Paper Leak Case : बड़ा खुलासा, RAS अफसर हनुमानाराम ने डमी अभ्यर्थी बनकर दी थी परीक्षा, फैली सनसनी
यह भी पढ़ें
Weather Update : मौसम विभाग का Prediction, राजस्थान में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय, आज भी होगी बारिश, चलेगी अंधड़
यह भी पढ़ें