scriptपानी के विवाद पर पति-पत्नी को लाठियों से पीटा | Husband and wife beaten with sticks | Patrika News
सागर

पानी के विवाद पर पति-पत्नी को लाठियों से पीटा

महिला अपनी सास के साथ थाने पहुंची और शिकायत दर्ज कराई, जिस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है।

सागरApr 10, 2025 / 01:04 pm

Rizwan ansari

सिविल लाइन थाना क्षेत्र में पानी के विवाद पर पड़ोसी ने पति-पत्नी के साथ लाठियों से मारपीट कर दी। पुलिस के अनुसार चितौरा गांव निवासी 20 वर्षीय सुषमा पत्नी लीलाधर लोधी ने शिकायत में बताया कि मंगलवार की रात करीब 11 बजे उसके घर के बाहर पड़ोस में रहने वाला धर्मेंद्र लोधी पानी भरने की बात को लेकर गाली-गलौच कर रहा था। महिला के पति ने घर से बाहर निकलकर उसे मना किया तो धर्मेंद्र ने डंडे से मारपीट शुरू कर दी। मारपीट देख जब महिला पति को बचाने पहुंची तो आरोपी ने उसके सिर पर डंडा मारा, जो कान के पास लगा और खून बहने लगा। वहीं पति को सिर, सीना और हाथ में चोट आई है। घायल पति को एम्बुलेंस की मदद से अस्पताल भेजकर महिला अपनी सास के साथ थाने पहुंची और शिकायत दर्ज कराई, जिस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है।

Hindi News / Sagar / पानी के विवाद पर पति-पत्नी को लाठियों से पीटा

ट्रेंडिंग वीडियो