scriptभाजपा पार्षद की गुंडागर्दी, रास्ता रोककर मारपीट करने का लगा आरोप | BJP councilor accused of assaulting a man with hockey sticks in sagar mp | Patrika News
सागर

भाजपा पार्षद की गुंडागर्दी, रास्ता रोककर मारपीट करने का लगा आरोप

accused of assaulting: इस मामले में पुलिस ने दोनों पक्ष से कुल सात लोगों पर मामला दर्ज किया है। बताया जा रहा है कि एक ही मोहल्ले में रहने वाले परिवार के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ था।

सागरApr 18, 2025 / 07:54 am

Akash Dewani

BJP councilor accused of assaulting a man with hockey sticks in sagar mp
accused of assaulting: मध्य प्रदेश के सागर जिले में स्थित बहेरिया थाना के कर्रापुर में भाजपा पार्षद और मोहल्ले के एक परिवार के बीच विवाद हो गया। इसके बाद दोनों पक्षों में जमकर लाठी-डंडे चले, जिसमें दो लोग घायल हुए हैं। घटना 13 अप्रैल की रात की बताई जा रही है, लेकिन मामले की शिकायत पुलिस के पास गुरुवार को पहुंची, जिसके बाद पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत पर 7 लोगों के खिलाफ मामला पंजीबद्ध करते हुए विवेचना में लिया है।

ये है पूरा मामला, दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर लगाए आरोप

पुलिस के अनुसार कर्रापुर निवासी सुभाषचंद अहिरवार ने शिकायत में बताया कि 13 अप्रैल की रात वह डेकोरेशन का काम कर रहा था. तभी उसकी भाभी का फोन आया और पुलिस चौकी बुलाया। रास्ते में प्रशांत अहिरवार, अभिषेक अहिरवार, पुष्पेंद्र अहिरवार व शैलेंद्र अहिरवार मिले, जिन्होंने हॉकी व लाठियों से मारपीट की। वहीं दूसरे पक्ष से पुष्पेंद्र अहिरवार ने शिकायत में बताया कि उनका छोटा भाई प्रशांत अहिरवार भाजपा का पार्षद है। 13 अप्रैल को घर से टहलने निकला था, रास्ते में मोहल्ले का देवेंद्र अहिरवार मिला, जो शराब पीने के लिए एक हजार रुपए मांगने लगा। रुपए देने से मना किया तो देवेंद्र, उसके भाई सुभाषचंद व सौरभ ने मारपीट कर दी।
यह भी पढ़े – आयकर विभाग में 25 अधिकारियों का हुआ ट्रांसफर, देखें लिस्ट

बच्चों पर से शुरू हुआ था विवाद

मोहल्ले में बच्चों के बीच के बीच कहासुनी पर से विवाद शुरू हुआ था। रात में दोनों पक्षों में मारपीट हो गई। पुलिस ने भाजपा पार्षद सहित दोनों पक्षों के 7 लोगों पर मामला दर्ज कर विवेचना में लिया है- शिवम दुबे, चौकी प्रभारी, कर्रापुर

Hindi News / Sagar / भाजपा पार्षद की गुंडागर्दी, रास्ता रोककर मारपीट करने का लगा आरोप

ट्रेंडिंग वीडियो