CG News: 7 करोड़ डकारने वाला IFS अफसर गिरफ्तार
साथ ही बताया कि 2021-22 में तेेंदूपत्ता संग्राहको को दिए जाने वाले बोनस के लिए 6 करोड़ 50 लाख रुपए का गबन किया गया। इसमें वन विभाग के
अधिकारी, प्राथमिक लघु वनोपज समिति के प्रबंधक सहित अन्य लोग शामिल थे। इस घोटाले में शासन के खाते से नकद रकम का आहरण कर अधिकारियों ने बंदरबांट की। इस खेल में पूरा सिंडीकेट शामिल था। इसकी जांच करने छापेमारी के दौरान संतोषजनक जवाब नहीं देने पर गिरफ्तार किया गया।
संग्राहकों के बोनस का घोटाला करने का आरोप
दक्षिण बस्तर के
सुकमा में तत्कालीन डीएफओ अशोक कुमार पटेल सहित अन्य लोगों पर तेंदूपत्ता संग्राहकों के बोनस का घोटाला करने का आरोप है। इसकी जांच करने के लिए 8 अप्रैल को एफआईआर दर्ज होने के बाद 10 अप्रैल को छापे मारे गए। यह कार्रवाई अशोक कुमार पटेल के साथ ही सीपीआई नेता तथा पूर्व विधायक मनीष कुंजाम, आधा दर्जन से ज्यादा वनकर्मी, अफसर तथा कारोबारियों के ठिकानों पर की गई।
इस दौरान तलाशी में डीएफओ दफ्तर के लिपिक राजशेखर पुराणिक के घर से 26 लाख 63700 रुपए नकद सहित महत्वपूर्ण दस्तावेज, मोबाइल फोन, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, बैंक खातों की जानकारी और निवेश से जुड़े दस्तावेज बरामद हुए थे।